अस्पताल में सफाई पर ध्यान नहीं, भड़के आप कार्यकत्र्ता

विकासनगर कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने पर आम आदमी पार्टी के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:03 PM (IST)
अस्पताल में सफाई पर ध्यान नहीं, भड़के आप कार्यकत्र्ता
अस्पताल में सफाई पर ध्यान नहीं, भड़के आप कार्यकत्र्ता

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कार्यकत्र्ताओं के साथ उप जिला चिकित्सालय विकासनगर की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। शनिवार को अस्पताल में गंदगी देखकर आप कार्यकत्र्ता भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उप जिला अस्पताल पहुंचे कार्यकत्र्ताओं ने गंदगी देखकर कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, दूसरी ओर अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल की छत पर बने शेड के नीचे गंदगी जमा है। आप कार्यकत्र्ताओं ने आरोप लगाया कि दुर्गध से मरीज और तीमारदार सभी परेशान हो रहे हैं। आप जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह ने कहा कि सरकार स्वच्छता के दावे करती है, लेकिन अस्पताल की हालत देखकर दावे खोखले साबित हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान महेंद्र सिंह चौधरी सचिव, गुमान सिंह सह सचिव, वीरेंद्र सिंह चौधरी जिला सचिव व्यापार प्रकोष्ठ, उदय उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, राकेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आदि मौजूद रहे।

------------

तीर्थ यात्रा योजना के तहत किए पंजीकरण

विकासनगर: आप कार्यकत्र्ताओं नेहरबर्टपुर में विधानसभा प्रभारी प्रवीण बंसल व संगठन मंत्री मनोज चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयोजक अरविद केजरीवाल की तीसरी गारंटी तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की। पार्टी के विधानसभा प्रभारी प्रवीण बंसल ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राम जन्मभूमि अयोध्या, अजमेर शरीफ या करतारपुर साहिब के लिए बुजुर्गो को मुफ्त में दर्शन का लाभ मिलेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल भट्ट, सचिव महेंद्र सिंह चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शालू कुमार, भीम सिंह, सचिन कुमार, आसिफ चौधरी, विक्की राठौड़, राधा मोरिया, रेखा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी