जागड़ा पर्व को राज्य मेला घोषित करे सरकार

संवाद सूत्र चकराता जौनसार-बावर के लोक पर्व जागड़ा मेले को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:26 AM (IST)
जागड़ा पर्व को राज्य मेला घोषित करे सरकार
जागड़ा पर्व को राज्य मेला घोषित करे सरकार

संवाद सूत्र, चकराता: जौनसार-बावर के लोक पर्व जागड़ा मेले को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहल की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जागड़ा पर्व को राज्य मेला घोषित करने की मांग की है।

शुक्रवार को खुन्ना-अलमान के क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश चौहान के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सूबे के काबीना मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा जौनसार के कुल आराध्य देवता महासू-चालदा के सभी मंदिरों में प्रतिवर्ष भाद्रपद के शुल्क पक्ष को हरतालिका तीज पर तीन दिवसीय जागड़ा पर्व का आयोजन परपंरागत रूप में भव्य तरीके से किया जाता है। जौनसारी जनजाति समाज की लोक संस्कृति के प्रतीक माने जाने वाले जागड़ा मेले में देवता के दरबार में रात्रि जागरण के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं और पूरी रात लोक नृत्य से महासू देवता की स्तुति करते हैं। जौनसार के सैकड़ों नौकरी पेशा लोग छुट्टी नहीं मिलने से अपने घर मेले का जश्न मनाने नहीं आ पाते। इस बात का सभी को मलाल रहता है। सरकार से मांग है कि जौनसार के सबसे महत्वपूर्ण लोक पर्व जागड़ा पर्व को राज्य मेला घोषित किया जाए। जागड़ा पर्व के समय राजकीय अवकाश घोषित होने से बाहर रह रहे जौनसारी मूल के सैकड़ों नौकरी पेशा लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ छुट्टी पर लोक पर्व का जश्न मनाने घर आ सकेंगे। इससे नई पीढ़ी को जौनसारी समाज की परंपरागत संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश चौहान ने काबीना मंत्री से चालदा-महासू मंदिर बिसोई में श्रद्धालुओं व आमजन की सुविधा को पर्यटन विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन बनाने और सुलभ शौचालय के निर्माण को बजट उपलब्ध कराने की मांग की। कहा बिसोई मंदिर खत बहलाड़ से जुड़े पंद्रह गांवों का प्रमुख केंद्र है। यहां सैकड़ों लोग देवता के दरबार में अपनी फरियाद लेकर आते हैं। आधारभूत सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जौनसार के महासू-चालदा देवता के मंदिरों को राज्य के पर्यटन मानचित्र पर स्थान मिलने पर सरकार का आभार जताया। इस दौरान कालसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह चौहान, बीडीसी सदस्य रणवीर सिंह, आनंद तोमर, कांति राणा, दिनेश शर्मा, सोनू, सुनील व प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी