विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान

जागरण संवाददाता विकासनगर दून पब्लिक एकेडमी लक्ष्मीपुर की ओर से ओलिंपिक और वर्षा कैसे ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:21 AM (IST)
विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान
विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान

जागरण संवाददाता, विकासनगर: दून पब्लिक एकेडमी लक्ष्मीपुर की ओर से ओलिंपिक और वर्षा कैसे होती है विषय पर आयोजित आनलाइन भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

विद्यालय निदेशक अजय डोगरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। यही कारण है कि आज कोई भी खेल केवल गली-मोहल्ले तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त कर चुका है। उन्होंने कहा ओलिंपिक इसका जीता जागता उदाहरण है, जिसमें विश्व के सभी देशों के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करके न केवल अपना, अपने परिवार का, गांव का,अपितु राष्ट्र का नाम भी संपूर्ण विश्व में रोशन करते हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने दैनिक जीवन में किसी ना किसी पसंदीदा खेल को अवश्य ही स्थान देना चाहिए। इससे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है। विद्यालय प्रबंधक रोहित लगवाल ने कहा कि किसी भी खेल में प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, यह जरूरी नहीं कि प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान या स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक ही प्राप्त करें। दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में कक्षा पीजी के वासुदेव, अभय, कक्षा एलकेजी के यशस्वी, शारदा, समर्थ, कक्षा यूकेजी के अर्नव, सूर्यांश, अवनि, कक्षा प्रथम के कृशिव, आरूष, तृशा, कक्षा द्वितीय के आयुष्मान, अंजली, विराज, कक्षा तृतीय के कनिष्का, अभिमन्यु, सौम्या, कक्षा चार के अन्वी, सारांश व कक्षा पांच के उदय,तनिष्का व लविश प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। दूसरे वर्ग में कक्षा छह के देवांश, समृति, आयुषी, कक्षा सात के शिवानी, वंशित, प्रिया व कक्षा आठ के अदिति, नरेंद्र, सेजल प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। आयोजन में शिक्षक दीप कपिल, माया, सुमन, अर्चना, कविता, मीनाक्षी, पूजा आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी