नशा मुक्त समाज के लिए आगे आए आएं प्रबुद्ध लोग

संवाद सहयोगी विकासनगर युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व क्षेत्र में चल रहे नशे के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 06:02 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 06:02 AM (IST)
नशा मुक्त समाज के लिए आगे आए आएं प्रबुद्ध लोग
नशा मुक्त समाज के लिए आगे आए आएं प्रबुद्ध लोग

संवाद सहयोगी, विकासनगर: युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। सामाजिक संगठनों के सहयोग से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर गोष्ठी का आयोजन करके नशे से होने वाले नुकसान व कानूनी जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से इस बुराई की समाप्ति के लिए सहयोग की अपील भी की।

कोतवाली की पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स, लायंस क्लब व स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के डाकपत्थर चौक से प्रारंभ होकर मेन बाजार होते हुए बाजार क्षेत्र स्थित एक शापिग कांप्लेक्स पर समाप्त हुई। रैली के उपरांत शॉपिग कांप्लेक्स में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल ने युवाओं में बढ् रही नशे की प्रवृत्ति व व्यापार पर चिता जताई। उन्होंने कहा नशे पर लगाम लगाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। विकासनगर के कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने मादक पदार्थो की अवैध बिक्री को गंभीर अपराध बताते हुए संबंधित कानूनों की जानकारी दी। उधर डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में नशे के प्रति जागरूकता को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एनसीसी के सीनियर अंडर अफसर अमन कुमार डोगरा, अंडर अफसर अलका, कैडेट्स हर्ष, पंकज, आशीष, प्रिया, ज्योति, आयुषी, नेहा, प्रीति, तनु ने प्रतिभाग किया। रैली में एसएसआइ कुलवंत सिंह, बाजार चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं, दारोगा सनोज कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी