ग्रामीणों ने पूर्व सीएम को बताई वर्षो से लंबित पेयजल व सड़क समस्या

जागरण संवाददाता विकासनगर हरियावाला पौंधा से डोभरी तक कंडी क्षेत्र में पेयजल व सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:22 PM (IST)
ग्रामीणों ने पूर्व सीएम को बताई वर्षो से लंबित पेयजल व सड़क समस्या
ग्रामीणों ने पूर्व सीएम को बताई वर्षो से लंबित पेयजल व सड़क समस्या

जागरण संवाददाता, विकासनगर: हरियावाला पौंधा से डोभरी तक कंडी क्षेत्र में पेयजल व सड़क समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली। सहसपुर विधानसभा के कंडी क्षेत्र में पदयात्रा की शुरूआत डूंगा से हुई। पदयात्रा माल्डुंग जलाशय तक पहुंची, जहां पर पूर्व सीएम हरीश रावत को ग्रामीणों ने पेयजल व सड़क की वर्षो से लंबित समस्याएं बताई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कंडी क्षेत्र की पेयजल व सड़क समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

कंडी क्षेत्र के हरियावाला, पौंधा, कंडोली, भाऊवाला, अपर डूंगा, डूंगा, डोभरी, मिस्त्रास पट्टी समेत करीब 18 गांवों में विकट पेयजल व सड़क संबंधी समस्या है। जिसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पदयात्रा में शामिल होने डूंगा पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कई उपाय पेयजल व सड़कों की समस्याओं को दूर करने के लिए निकाले गए थे, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही तमाम योजनाओं को ठंडे बसते में डाल दिया, जो निंदनीय है। कहा कांग्रेस के शासन में पति-पत्नी को अलग-अलग दो पेंशन मिलती थी, अब सिर्फ एक को मिल रही है। कहा कि करोड़ों की माल्डुंग जलाशय पेयजल परियोजना अधूरी होने से उसका कोई लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार ने लगातार सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की है। यहां सड़क, पानी बिजली जैसे बुनियादी सुविधाएं डबल इंजन की सरकार साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी मुहैया नहीं करा पाई है। कहा कि इस पद यात्रा के जरिये हम यही संदेश देने चाहते हैं कि भाजपा सरकार जाग जाए। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल ने कहा कि कई साल से उनके द्वारा विभिन्न अधिकारियों को पेयजल व सड़क समस्याओं से अवगत कराया गया, परन्तु सरकार आंख मूंद कर बैठी रही। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने कहा कि कंडी क्षेत्र में पेयजल की विकराल समस्या है। क्षेत्र में कहीं सड़कों की समस्या है, कहीं बिजली की तो कही पानी की, लेकिन भाजपा सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल, वरिष्ठ नेता गुलजार अहमद, लक्ष्मी अग्रवाल, राकेश नेगी, विनोद चौहान, प्रवीण चौहान, मेघ सिंह, रवि नेगी, सुरेश उपाध्याय, राजेश पीटर, सानो देवी, कलम सिंह राणा, धनी राम कोठारी, सुनील ठाकुर, नितेश डबराल, नीलम थापा, सीमा नेगी, पूजा देवी, बीना नेगी, पूनम पंवार, बाला देवी, सविता रानी, रीना देवी, सुलेमान अली, प्रवेश तिवारी, नवनीत शर्मा, मनीष खान, विजय राम कुकरेती, पूर्व प्रधान पीताम्बर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी