चकराता में ग्रामीणों ने किया जुलूस-प्रदर्शन

संवाद सूत्र, चकराता: त्यूणी के झिटाड़ निवासी अपहृत युवक की हत्या के छह दिन बाद अभी तक पुि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:00 AM (IST)
चकराता में ग्रामीणों ने किया जुलूस-प्रदर्शन
चकराता में ग्रामीणों ने किया जुलूस-प्रदर्शन

संवाद सूत्र, चकराता: त्यूणी के झिटाड़ निवासी अपहृत युवक की हत्या के छह दिन बाद अभी तक पुलिस शव बरामद नहीं कर पाई है। आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्जकर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर चकराता बाजर में ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। वहीं, विरोध स्वरूप व्यापार मंडल चकराता ने छावनी बाजार सांकेतिक रूप से एक घंटे के लिए बंद रखा।

विकासनगर क्षेत्र में छह दिन पहले झिटाड़ निवासी मोती का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने छावनी बाजार में जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। चुंगी चौक से दर्जनों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस वीर केसरी मार्किट, शहीद चौक, सदर बाजार होते हुए तहसील कार्यालय पर संपन्न हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न कर निर्दोषों पर लाठियां बरसाई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द शव को खोजने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जुलूस में टीकम ¨सह राजेन्द्र राणा, दिनेश चौहान, शूरवीर ¨सह, चमन ¨सह, युद्धवीर तोमर, दीवान प्रेमी, बाला राम, श्रीचंद, केशर, मोहन ¨सह, कलम ¨सह, बलबीर आदि शामिल रहे। वहीं छावनी बाजार चकराता के व्यापारियों ने सोमवार सुबह 12 बजे से एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखे। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि आरोपितों की धरपकड़ कर पूछताछ के बाद भी पुलिस प्रशासन शव को तलाश नहीं कर पाया है, जो खेद का विषय है। क्षेत्र के लोग आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। सभी व्यापारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अमित अरोरा, सचिव राजेश्वर वर्मा, अनिल चौहान, संजय जैन, केशर चौहान, नैन ¨सह राणा, कमल रावत, राहुल चांदना, तीर्थ कुकरेजा, राजकुमार मेहता, प्रताप चौहान, गीताराम शर्मा आदि शामिल रहे। चकराता में पुलिस-प्रशासन रहा मुश्तैद: छावनी क्षेत्र चकराता में आज सुबह से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। चकराता थानाध्यक्ष अनूप नयाल ने बताया कि क्षेत्र में दो सेक्टर पीएसी तैनात की गई है। सभी जगह पुलिस नजर बनाए हुए है। क्षेत्र की पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार है। कहा कि क्षेत्र में पूरी निगरानी रखी गयी है।

chat bot
आपका साथी