पानी की समस्‍या को लेकर लोगों ने सहायक अभियंता का किया घेराव

ऋषिकेश के कुमार वाडा क्षेत्र में स्‍थानीय निवासी 6 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे है। गुरुवार को उन्‍होंने जल संस्थान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:58 PM (IST)
पानी की समस्‍या को लेकर लोगों ने सहायक अभियंता का किया घेराव
पानी की समस्‍या को लेकर लोगों ने सहायक अभियंता का किया घेराव

ऋषिकेश, [जेएनएन]: कुमार वाडा क्षेत्र में पिछले 6 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों का सब्र जवाब दे गया। गुरुवार को परेशान लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के बाद सहायक अभियंता का घेराव किया। 

पूर्व सभासद हरिशंकर प्रजापति ने जलकल अभियंता को अवगत कराया कि कुमार वाडा क्षेत्र में 6 महीने से पानी की किल्लत बनी हुई है। विभाग द्वारा कई जगह लाइन खोदी गई थी मगर उसे सही नहीं जोड़ा गया। हालत यह है कि लोग अपनी जरूरत का पानी पुष्कर मंदिर के बोरिंग से ढोने को मजबूर हैं। 

जलकल अभियंता एबीएस रावत ने आश्वासन दिया कि मौके पर टीम भेजकर लाइन की जांच कराई जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में हुकुमचंद, सोती राम, नानक चंद, विजय कुमार, देवेंद्र प्रजापति, कैलाश देवी, शीला आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 113 चिकित्सा विशेषज्ञों का कार्य बहिष्कार, मरीज हलकान

यह भी पढ़ें: क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के खिलाफ 15 सितंबर से बंद रहेंगे निजी चिकित्सालय 

chat bot
आपका साथी