Vikasnagar Coronavirus Update: ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना, 204 निकले संक्रमित

Vikasnagar Coronavirus Update पछवादून में शुक्रवार को 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसमें शहरी क्षेत्र के कम ग्रामीण इलाके के कोरोना पॉजिटिव ज्यादा है। इसके पीछे कारण खेती किसानी के दौरान कोविड नियमों का ध्यान न रखा जाना माना जा रहा है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:03 PM (IST)
Vikasnagar Coronavirus Update: ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना, 204 निकले संक्रमित
ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना, 204 निकले संक्रमित।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। Vikasnagar Coronavirus Update पछवादून में शुक्रवार को 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिसमें शहरी क्षेत्र के कम, ग्रामीण इलाके के कोरोना पॉजिटिव ज्यादा है। इसके पीछे कारण खेती किसानी के दौरान कोविड नियमों का ध्यान न रखा जाना माना जा रहा है। 

उप जिला चिकित्सालय विकासनगर क्षेत्र में 83 और सीएचसी सहसपुर इलाके में 121 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। उप जिला चिकित्सालय में कोविड डयूटी कर रही ऋतु जोशी ने जानकारी दी कि अंबाड़ी में दो महिलाओं समेत तीन ग्रामीण संक्रमित पाए गए। जस्सोवाला, हरबर्टपुर, दिनकर विहार, बालावाला, भीमावाला, बाड़वाला, विद्यापीठ मार्ग, डाकपत्थर रोड, बाबूगढ़, डाकपत्थर, बरोटीवाला, हडोवाला, इंदिरा उद्यान में 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

वहीं, धर्मावाला, दुर्गा मंदिर, डाकपत्थर, कालसी, विकासनगर, मेहूंवाला, जीवनगढ़, बालूवाला, हरबर्टपुर, बड़ोवाला, तेलपुर, शक्ति विहार, पहाड़ी गली, गीता भवन, अंबाड़ी के 25 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। देहरादून, टिपऊ, दुर्गा विहार, पश्चिमवाला, रुद्रपुर, भीमावाला, शाहपुर, नवाबगढ़, बादामावाला, गुडरिच, लखवाड़ क्षेत्र के 22 व्यक्ति संक्रमित निकले। 

इसके अलावा डाकपत्थर, लक्ष्मणपुर, सेलाकुई, विकासनगर क्षेत्र के 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीता स्याना ने बताया कि उनके क्षेत्र में 121 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सहसपुर व औद्योगिक नगरी सेलाकुई क्षेत्र के संक्रमित अधिक हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 771 सक्रिय मामले, देश में सातवें स्थान पर राज्य

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी