Petrol and Diesel Price: उत्‍तराखंड में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से मिल सकती है राहत, सरकार ने वैट कम करने का दिया सुझाव

उत्‍तराखंड वासियों को जल्द ही पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से राहत मिल सकती है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करने का सुझाव दिया है। बता दें कि उत्‍तराखंड में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 100 रुपये को पार कर चुकी है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:13 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:13 AM (IST)
Petrol and Diesel Price: उत्‍तराखंड में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से मिल सकती है राहत, सरकार ने वैट कम करने का दिया सुझाव
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से बेहाल प्रदेशवासियों को जल्द राहत मिलने के संकेत हैं।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से बेहाल प्रदेशवासियों को जल्द राहत मिलने के संकेत हैं। सत्तारूढ़ दल भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) कम करने का सुझाव दिया है। प्रदेश में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 100 रुपये को पार कर चुकी है। विपक्ष पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत को लेकर लगातार दबाव बना रहा है। केंद्र सरकार भी इस संबंध में राज्यों को वैट कम करने का सुझाव दे चुका है। दरअसल, पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करना राज्य सरकार के लिए आसान नहीं होता। आमदनी के लिहाज से उत्तराखंड के संसाधन बेहद सीमित हैं। वहीं कोरोना संकट ने राज्य को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है।

1000 करोड़ रुपये से ज्यादा आमदनी

पेट्रोल और डीजल से राज्य को तकरीबन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना राजस्व मिलता है। इस आमदनी के बूते ही सरकार को कर्मचारियों के वेतन-भत्तों और पेंशन के भुगतान में मदद मिल रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को आएंगे केदारनाथ धाम, गृह मंत्री अमित शाह भी 29 व 30 को आ रहे उत्‍तराखंड दौरे पर

पेट्रोल पर 25 फीसद, डीजल पर 17 फीसद से ज्यादा वैट

पेट्रोल पर वर्तमान में 25 फीसद वैट या 19 रुपये प्रति लीटर, जो भी अधिक हो, वसूल किया जाता है। डीजल पर वैट 17.48 फीसद या 10.41 रुपये प्रति लीटर, जो भी ज्यादा हो, लिया जा रहा है। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों का असर महंगाई पर दिखाई दे रहा है। ऐसे में प्रदेश भाजपा ने सरकार को पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करने का सुझाव दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने सरकार को सुझाव देने की पुष्टि की। सत्तारूढ़ दल के इस सुझाव को अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार इस सुझाव को देखते हुए वैट कम करने पर विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-कच्चा आढ़तियों को बतौर कमीशन मिलेगी 1.57 करोड़ की राशि

chat bot
आपका साथी