वालीबाल में बानसू और कबड्डी में बाइथा गांव ने जीती ट्रॉफी

चकराता/कालसी जौनसार के पिपाया-धिरोई में दशहरा पर्व पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बानसू और बाइथा की टीम विजेता रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:35 PM (IST)
वालीबाल में बानसू और कबड्डी में बाइथा गांव ने जीती ट्रॉफी
वालीबाल में बानसू और कबड्डी में बाइथा गांव ने जीती ट्रॉफी

संवाद सूत्र, चकराता/कालसी: जौनसार के पिपाया-धिरोई में दशहरा पर्व पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। वालीबाल में बानसू की टीम और कबड्डी के फाइनल मैच में बाइथा गांव की टीम विजेता रही। समिति की ओर से वालीबाल और कबड्डी में विजेता रही इन दो टीमों को ट्राफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जौनसार के पिपाया-धिरोई में चल रही तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। खेलकूद में आसपास क्षेत्र के कई गांवों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बानसू व लखस्यार टीम के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में बानसू की टीम ने लखस्यार को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। इसी तरह कबड्डी के फाइनल मुकाबले में बाइथा की टीम ने काहा को परास्त कर ट्राफी जीती। समिति ने कबड्डी में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी राहुल को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी तरह वालीबाल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी राजपाल तोमर और अंकित तोमर को मैन आफ द टूर्नामेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समिति ने वालीबाल व कबड्डी में विजेता रही बानसू और लखस्यार दोनों टीम को निर्धारित नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इसी क्रम में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में स्वाति शर्मा ने पहला और रिकी तोमर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में ग्राम लोहारी के नवयुवक संघ ने पिपाया को हराया। इस मौके पर क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह तोमर, सचिव रणवीर तोमर, सनीराज तोमर, रविद्र तोमर, आलोक तोमर, जगत सिंह, प्रीतम तोमर, कुलदीप, जयवीर, आनंद तोमर, राकेश तोमर, कांतिराम, विकेश, गंभीर तोमर, दिनेश तोमर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी