सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने सचिवालय में फिर से वैक्सीनेशन की मांग

सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी से सचिवालय में 18 से 44 आयुवर्ग के कार्मिकों का वैक्सीनेशन फिर से शुरू करने की मांग की है। समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली द्वारा अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:05 AM (IST)
सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने सचिवालय में फिर से वैक्सीनेशन की मांग
सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने सचिवालय में फिर से वैक्सीनेशन की मांग।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी से सचिवालय में 18 से 44 आयुवर्ग के कार्मिकों का वैक्सीनेशन फिर से शुरू करने की मांग की है। समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली द्वारा अपर मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सचिवालय में बड़ी संख्या में 18 से 44 आयुवर्ग के कार्मिक हैं। सचिवालय के कार्मिकों और उनके स्वजन का वैक्सीनेशन 12 मई से शुरू किया गया था। 15 मई को यह बंद कर दिया गया। अभी भी काफी संख्या में कार्मिक और उनके स्वजन का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। ऐसे में वैक्सीनेशन फिर शुरू किया जाए।

जन्मदिन पर न लगाएं बैनर व पोस्टर: अरविंद पांडेय

विद्यालयी शिक्षा, खेल, युवा कल्याण व पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने अपने समर्थकों से गुरुवार को उनके जन्मदिवस के मौके पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग नहीं लगाने की अपील की। एक बयान में उन्होंने अपने समर्थकों से कोरोना संकट काल में रक्तदान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आक्सीजन की महत्ता और पर्यावरण सुरक्षा एवं संवद्र्धन को वृक्षारोपण करें। उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाने पर जोर दिया है।

सीमांत जिलो को सेनाके सुपुर्द करने की मांग

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर राज्य के सीमांत जिलों को सेना के सुपुर्द करने की मांग केंद्र सरकार से की है। समिति की मंगलवार को वर्चुअल बैठक में उन्होंने प्रदेश सरकार पर कोरोना से व्यक्तियों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से लेकर चमोली तक और रुद्रप्रयाग से लेकर चंपावत तक राज्य में एक भी अस्पताल ऐसा नहीं है, जहां आम जन को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत कई पार्टी नेताओं ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 7019 संक्रमित हुए स्वस्थ, 4785 नए मामले आए सामने

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी