उत्तराखंड में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान शुरू, पहले दिन 14,216 को लगा टीका

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून के हरिद्वार बायपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:37 PM (IST)
उत्तराखंड में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान शुरू, पहले दिन 14,216 को लगा टीका
उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शुरू।

राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खौफ पर युवाओं का उत्साह भारी पड़ रहा है। उत्तराखंड में 18- 44 वर्ष की आयुवर्ग का टीकाकरण सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन 75 केंद्रों पर 14,216 व्यक्तियों ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लिया। यह अलग बात है कि लक्ष्य 16,300 का था। 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दून के हरिद्वार बायपास स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस आयुवर्ग में प्रदेश के 50 लाख युवाओं का टीकाकरण होना है। उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य जहां सबसे पहले 18-44 वर्ष के व्यक्तियों के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की गई, जिसके लिए राज्य सरकार 400 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को न्याय पंचायत स्तर तक ले जाया जाएगा। जहां टीकाकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

उन्होंने सभी केंद्रों पर बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। प्रदेशवासियों से अपील की है कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत आदि मौजूद रहे।

18-44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण 

ऊधमसिंहनगर: 2131

देहरादून: 1926 

हरिद्वार: 1676 

पिथौरागढ़: 1048

नैनीताल: 936 

अल्मोड़ा: 923

बागेश्वर: 914

टिहरी: 914 

पौड़ी: 904 

उत्तरकाशी: 894

रुद्रप्रयाग: 871 

चमोली: 823 

चंपावत: 256 

अब तक 6.29 लाख का पूर्ण टीकाकरण 

राज्य में 45 वर्ष से ऊपर वालों का भी टीकाकरण जारी है। सोमवार को इस आयुवर्ग में 61,028 व्यक्तियों को टीका लगा। वहीं 2353 फ्रंटलाइन वर्कर व 398 स्वास्थ्य कॢमयों का भी टीकाकरण किया गया है। बता दें कि अब तक राज्य में छह लाख 29 हजार 329 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। जबकि 17 लाख 79 हजार 987 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में दस मई से सख्त कोविड कर्फ्यू, जानें- कितने घंटे खुलेंगी दुकानें और क्या है पूरी गाइडलाइन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी