Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना, केदारनाथ में बादल छाए

Uttarakhand Weather Update दिनभर गर्मी व उमस के बाद शाम को दून समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ पड़ी बौछारों से कुछ हद तक राहत महसूस की गई। करीब 25 घंटे बाद बदरीनाथ हाईवे बुधवार दोपहर को यातायात के लिए सुचारू हुआ।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:13 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना, केदारनाथ में बादल छाए
रुद्रप्रयाग जनपद में स्थिति केदारनाथ धामा में बादल छाए हुए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update दिनभर गर्मी व उमस के बाद शाम को दून समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ पड़ी बौछारों से कुछ हद तक राहत महसूस की गई। करीब 25 घंटे बाद बदरीनाथ हाईवे बुधवार दोपहर को यातायात के लिए सुचारू हुआ। वहीं, यमुनोत्री हाईवे (बड़कोट व यमुनोत्री के बीच कुथनौर में) दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक मलबा आने के कारण चार घंटे बाधित रहा। दोपहर में रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ में करीब आधा घंटे तेज बारिश हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटे में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। कुछ स्थानों में आंशिक व गर्जन वाले बादल छाये रह सकते हैं। कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

बुधवार को प्रदेशभर में सुबह से ही तेज धूप खिली रही। शाम करीब चार बजे देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में एकाएक बादल छाये और तेज धूल भरी आंधी चली। इसी दौरान कुछ क्षेत्रों में साढ़े चार बजे के आसपास तेज बारिश की बौछारें पड़ी। जिससे उमस और गर्मी से आमजन को कुछ राहत मिली।

उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में दिन के समय हल्के बादल छाये रहे। चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी में चटख धूप खिलने से गर्मी व उमस से लोग परेशान रहे। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.7 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: बारिश के बाद अब उमस ने किया बेहाल, इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी