Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम सामान्य रहने के आसार

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में फिलहाल मौसम सामान्य हो गया है। खासकर मैदानों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:10 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम सामान्य रहने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में फिलहाल मौसम सामान्य हो गया है। खासकर मैदानों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा। आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। जबकि, बुधवार से मौसम फिर करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है।

उत्तराखंड में मई की शुरुआत से ही मौसम रंग बदल रहा है। लगातार हुई बारिश, ओलावृष्टि और हिमपात के कई दौर से खासा नुकसान भी उठाना पड़ा। मैदानों में अंधड़ ने भी आम जन की परेशानी बढ़ाई। हालांकि, बीते दो दिन से मौसम ने कुछ राहत दी है। कहीं-कहीं बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के पुन: सक्रिय होने के कारण मौसम करवट बदल सकता है। जिससे पहाड़ों में भारी बारिश और मैदानों ओलावृष्टि के साथ ही झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढें- विवाह समारोह में शामिल होने को RTPCR टेस्ट अनिवार्य, जानें- कर्फ्यू पर हो सकता है ये फैसला

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर--------------------- अधिकतम------------- न्यूनतम

देहरादून---------------------34.3--------------------- 19.8

मसूरी--------------------- 23.4--------------------- 12.3

टिहरी--------------------- 24.0--------------------- 13.0

उत्तरकाशी--------------------- 27.6--------------------- 12.1

हरिद्वार--------------------- 36.4--------------------- 21.4

जोशीमठ--------------------- 23.2--------------------- 10.0

पिथौरागढ़--------------------- 26.0--------------------- 13.3

अल्मोड़ा--------------------- 30.0--------------------- 12.6

मुक्तेश्वर--------------------- 20.8--------------------- 10.5

नैनीताल--------------------- 20.7--------------------- 15.2

चंपावत--------------------- 23.7--------------------- 10.6

ऊधमसिंह नगर--------------------- 33.6--------------------- 20.3

यह भी पढें- Covid 19 Vaccination: उत्तराखंड में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए फिर अलग से टीकाकरण पर विचार शुरू

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी