Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में छह माह बाद सामान्य से अधिक बरसे मेघ

उत्तराखंड में मौसम का अजीबोगरीब व्यवहार चौंका रहा है। दो माह पूर्व कम बारिश के कारण सूखे का संकट मंडरा रहा था तो अब अतिवृष्टि मुश्किलें बढ़ा रही है। मई में सामान्य से ढाई गुना अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि अभी एक सप्ताह से अधिक समय बाकी है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 09:24 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 09:24 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में छह माह बाद सामान्य से अधिक बरसे मेघ
बारिश के बाद गुरुवार सुबह के समय रायपुर रोड के समीप बारिश से बचाव कर जाते लोग।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का अजीबोगरीब व्यवहार चौंका रहा है। दो माह पूर्व कम बारिश के कारण सूखे का संकट मंडरा रहा था, तो अब अतिवृष्टि मुश्किलें बढ़ा रही है। मई में सामान्य से ढाई गुना अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि, अभी एक सप्ताह से अधिक समय बाकी है। वहीं, पिछले छह माह में यह पहली दफा है जब प्रदेश में सामान्य या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले लगातार हर माह सूखे के हालात बन रहे थे।

बीते शीतकाल में बारिश सामान्य से 65 फीसद कम हुई और फरवरी में ही तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, बीते मानसून सीजन में भी सामान्य से 20 फीसद कम बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद से बारिश सामान्य से आधी भी नहीं हुई। अक्टूबर से दिसंबर तक सामान्य से 77 फीसद कम बारिश हुई, जबकि जनवरी और फरवरी में भी मेघ करीब 50 फीसद कम बरसे। मार्च और अप्रैल में भी कमोबेश यही आलम रहा। लेकिन मई शुरू होते ही मौसम का मिजाज बदला और बारिश, बर्फबारी ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए। जहां मार्च और अप्रैल में ही किसानों को सूखे का डर सता रहा था, अब अच्छी बारिश से उनकी चिंता कुछ कम हुई है।

हालांकि, कई इलाकों में मई में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं से जान-माल का भी नुकसान हुआ। पिछले दस वर्षों में तीसरी बार अधिक बारिश हुई है। इससे पहले 2017 व 2011 में भी मई में सामान्य से ढाई गुना अधिक बारिश दर्ज की गई थी।

उत्तराखंड में बारिश की स्थिति 

माह---सामान्य बारिश--वास्तविक बारिश--अंतर  अक्टूबर-----30.3------------0.1,------------(-99)  नवंबर--------7.2------------9.6----------------34  दिसंबर------18.0------------8.1--------------(-55)  जनवरी------34.3------------27.1-----------(-21)  फरवरी------36.2------------12.3-----------(-66)  मार्च---------54.9-----------10.9------------(-80) अप्रैल-------43.6------------25.6------------(-36) मई----------42.6------------104.2----------244 (नोट: बारिश मिलीमीटर में और अंतर फीसद में है।)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज से दूर हुई दुश्वारियां, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी