Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड बदरीनाथ-केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात, जानें- अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

Uttarakhand Weather Update देर शाम बदरीनाथ-केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी और मैदान में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:18 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:18 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड बदरीनाथ-केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात, जानें- अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। बादलों का डेरा डाल दिया है। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी और मैदान में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, राजधानी देहरादून समेत विभिन्‍न शहरों में मौसम ठंडा रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।

पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ था। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दिनभर घने बादल छाये रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों समेत पिथौरागढ़ में भी देर शाम तक हल्का हिमपात हो गया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। पिथौरागढ़ में सीमांत तहसील मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पंचाचूली, राजरंभा और हंसालिंग में दोपहर बाद हल्का हिमपात हुआ। इस बीच मैदानों में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। ज्यादातर इलाकों का तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, रविवार तक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार बने हुए हैं। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। जिससे तापमान में और गिरावट आा सकती है।

मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ी ठंड

मसूरी और इससे लगे आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार रात से ही आसमान में घने बादल छाने लगे थे। बुधवार को पूरे दिन भर आसमान में बादर रहे और शीत लहर चलती रही, जिससे बाजार में सन्नाटा पसर गया। सर्दी बढ़ने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बार अभी तक नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थनों में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू नहीं की है। रिक्शा चालकों और मजदूर वर्ग ने नगर पालिका से जल्द अलाव जलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: मौसम बदला मौसम, पांच जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार; जानें- अपने जिले का हाल

chat bot
आपका साथी