Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में हो सकती है आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी; बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद दो दिन मानसून ने कुछ राहत दी लेकिन अगले कुछ दिनों में इसके फिर आफत बरसाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:23 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:14 PM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में हो सकती है आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी; बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध
उत्तराखंड में हो सकती है आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद दो दिन मानसून ने कुछ राहत दी, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसके फिर आफत बरसाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से खासकर कुमाऊं में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।वहीं,बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में अवरुद्ध है।

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा और दिनभर चटख धूप खिली रही। हालांकि, पहाड़ों में कहीं-कहीं बादलों का डेरा भी रहा। कुमाऊं के पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्गों सहित कुल 18 मोटर मार्ग अब भी बंद हैं। चंपावत में किमखोला के पास हाईवे पर फिर मलबा आ गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार शाम से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, रविवार को कुमाऊं में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र में तीव्र बौछारों की आशंका है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 34.4, 24.8

मसूरी, 23.5, 17.2

टिहरी, 25.6, 18.4

उत्तरकाशी, 26.5, 16.4

हरिद्वार, 35.2, 26.3

जोशीमठ, 23.0, 14.2

पिथौरागढ़, 23.5, 18.1

अल्मोड़ा, 26.3, 20.6

मुक्तेश्वर, 19.9, 14.7

नैनीताल, 21.0, 10.0

चंपावत, 23.6, 18.5

ऊधमसिंह नगर, 34.6, 24.4

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: नैनीताल, उत्तरकाशी समेत चार जिलों में भारी बारिश की आशंका, भूस्खलन से कई सड़कें बंद

chat bot
आपका साथी