Uttarakhand Weather Update: अगले दो तीन दिन कुमाऊं में भारी बारिश के आसार, देर रात से कई हिस्सों में जारी रहा बारिश का दौर

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में दून समेत कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात हुई बारिश से कुछ हद तक राहत मिली है। बारिश का ये दौर सुबह तक जारी रहा जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 07:42 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 07:42 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: अगले दो तीन दिन कुमाऊं में भारी बारिश के आसार, देर रात से कई हिस्सों में जारी रहा बारिश का दौर
कई हिस्सों में देर रात हुई बारिश से राहत, अगले दो तीन दिन कुमाऊं में भारी बारिश के आसार।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में दून समेत कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात हुई बारिश से कुछ हद तक राहत मिली है। बारिश का ये दौर सुबह तक जारी रहा, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि कुमाऊं मंडल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। 

गढ़वाल में मानसून रूठा हुआ है। ज्यादातर इलाकों को अब भी बारिश का इंतजार है। दूसरी तरफ, कुमाऊं में बारिश का सिलसिला जारी है। दून में शुक्रवार को चटख धूप खिली रही। हालांकि, बीच-बीच में बादलों ने भी डेरा डाला, मगर बारिश नहीं हुई। इससे तापमान में इजाफा होने के साथ उमस महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में अगले तीन दिन कुमाऊं में भारी बारिश हो सकती है। खासकर रविवार और सोमवार को बारिश को लेकर आरेंज आलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गढ़वाल के पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग में भी बारिश की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 34.6, 23.7

मसूरी, 22.0, 16.0

टिहरी, 25.0, 17.9

उत्तरकाशी, 26.3, 15.7

हरिद्वार, 33.3, 25.0

जोशीमठ, 23.5, 13.6

पिथौरागढ़, 28.2, 19.0

अल्मोड़ा, 38.1, 19.4

मुक्तेश्वर, 22.9, 15.2

नैनीताल, 24.1, 12.5

चंपावत, 25.3, 18.4

ऊधमसिंह नगर, 33.2, 26.5

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: अगले 24 घंटे में नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश के आसार, गढ़वाल में हल्की बूंदाबांदी

chat bot
आपका साथी