Uttarakhand Weather Update: दो दिन की राहत के बाद फिर भड़की जंगल की आग, आज ओलावृष्टि के आसार

Uttarakhand Weather Update पिछले दो दिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण जंगल की आग से फौरी राहत मिली थी लेकिन सोमवार को जंगल की आग फिर भड़क उठी। पिछले 24 घंटों में जंगल में आग के 42 मामले आए हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:58 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: दो दिन की राहत के बाद फिर भड़की जंगल की आग, आज ओलावृष्टि के आसार
दो दिन की राहत के बाद फिर भड़की जंगल की आग।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update पिछले दो दिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण जंगल की आग से फौरी राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को जंगल की आग फिर भड़क उठी। पिछले 24 घंटों में जंगल में आग के 42 मामले आए हैं। हालांकि, यह सभी मामले गढ़वाल मंडल के ही हैं, कुमाऊं में अभी राहत है। वन विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों में हुई आग की घटनाओं से कुल 89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। पीसीसीएफ हॉफ राजीव भरतरी ने गढ़वाल मंडल में वन विभाग को ज्यादा मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

राजाजी टाइगर रिजर्व में लगी आग

राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में सूखे पत्तों और झाड़ियों में सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे आग भड़कने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि, राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। आग उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में हिल बाईपास पर भीमगोड़ा से सटे जंगल में लगी। इस मौके पर वन प्रहरी प्रशांत शर्मा, ऋषभ कांत गिरी, हरिमोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।

आज पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। देहरादून में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ ने एक बार फिर दिया दगा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी