Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में नहीं होगा चक्रवाती तूफान 'यास' का असर

Uttarakhand Weather Update चक्रवाती तूफान के आज ओडिशा पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों से टकराने की चेतावनी जारी की गई है। आसपास के कई राज्यों में इस तूफान का असर हो सकता है। हालांकि उत्तराखंड में इसका प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 08:16 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 08:16 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में नहीं होगा चक्रवाती तूफान 'यास' का असर
उत्तराखंड में नहीं होगा चक्रवाती तूफान 'यास' का असर।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update चक्रवाती तूफान के आज ओडिशा, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों से टकराने की चेतावनी जारी की गई है। आसपास के कई राज्यों में इस तूफान का असर हो सकता है। हालांकि, उत्तराखंड में इसका प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते यहां कुमाऊं के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। जबकि, ज्यादातर शहरों में मौसम सामान्य रहेगा और तापमान में इजाफा हो सकता है।

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। मैदानों में भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन तापमान में बढ़ोत्तरी बरकरार रहेगी। जबकि, उसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड में यास तूफान के प्रभाव की संभावना नहीं है। हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार तक हिमालय से टकरा सकता है। जिससे पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर------------अधिकतम---न्यूनतम देहरादून----------37.5-------20.2 उत्तरकाशी-------33.3-------16.4 मसूरी------------26.0--------14.0 टिहरी------------27.4--------14.2 हरिद्वार---------34.8--------21.5     जोशीमठ---------26.4-------12.3 पिथौरागढ़--------30.3-------14.1 अल्मोड़ा----------33.9-------14.6 मुक्तेश्वर---------24.8-------13.2   नैनीताल----------25.7-------14.0 यूएसनगर--------35.8--------20.0 चंपावत-----------25.5-------12.8

दोपहर में चिलचिलाती धूप के साथ चली गर्म हवा

रुड़की में आग उगलती धूप शहरवासियों का हाल बेहाल कर रही है। मंगलवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिल गई। आलम यह रहा कि सुबह दस बजे के बाद से ही धूप ने आमजन को परेशान किए रखा। जबकि दोपहर में तो चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवा भी चली। शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। उधर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बरसात की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, पर्वतीय जिलों में बदल सकता है मौसम 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी