Uttarakhand Weather Update: चार धाम में हिमपात से बढ़ी ठिठुरन, आज इन जिलों में बारिश के आसार

Uttarakhand Weather Update पहाड़ी इलाकों में मौसम ने सोमवार दोपहर बाद अचानक करवट बदली और चार धाम व कुमाऊं मंडल की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया। बर्फबारी होने से इन क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि निचले क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में दिनभर धूप खिली रही।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 07:41 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 07:41 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: चार धाम में हिमपात से बढ़ी ठिठुरन, आज इन जिलों में बारिश के आसार
चार धाम में हिमपात से बढ़ी ठिठुरन, आज इन जिलों में बारिश के आसार। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने सोमवार दोपहर बाद अचानक करवट बदली और चार धाम व कुमाऊं मंडल की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया। बर्फबारी होने से इन क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि निचले क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में दिनभर धूप खिली रही।

मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर बाद तीन से पांच बजे के बीच बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में घने बादल छा गए और कुछ समय बाद हल्की बारिश के साथ हिमपात होने लगा। खबर लिखे जाने तक केदारनाथ में हिमपात जारी था। उधर, कुमाऊं मंडल के कई ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है।

इनमें मुनस्यारी के खलिया टाप के अलावा पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नंदादेवी, नंदाकोट, छिपलाकोट सहित अन्य चोटियां शामिल हैं। बर्फबारी होने से मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री और अधिकतम 11 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मुनस्यारी की दारमा घाटी व मल्ला जोहार में हिमपात होने से ग्रामीणों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है। उच्च हिमालयी घाटियों में इस वर्ष अभी तक छहबार हिमपात हो चुका है।

आज इन जिलों में बारिश, बर्फबारी संभव

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व देहरादून जनपद के पांच सौ मीटर से अधिकऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

यह भी पढें- दून-नैनीताल समेत इन जिलों में तेज बारिश के आसार, जोशीमठ-मलारी हाईवे दस दिन से बंद; हेली रेस्क्यू शुरू

chat bot
आपका साथी