Uttarakhand Weather Upadate: उत्तराखंड में आज से फिर करवट बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। रविवार से प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा। अगले तीन दिन कई इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:05 AM (IST)
Uttarakhand Weather Upadate: उत्तराखंड में आज से फिर करवट बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग ने रविवार से प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के दौरान दून समेत अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा। इस दौरान चटख धूप खिली और पारे में भी इजाफा हो गया। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार से प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। अगले तीन दिन ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है।

उत्तराखंड में दिसंबर शुरू होने के साथ ही मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया था। एक से तीन दिसंबर तक प्रदेशभर में बादल छाये रहे और चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही मैदानों में हल्की बारिश के दौर चले। इस बीच शनिवार को प्रदेशभर में मौसम साफ हो गया और चटख धूप खिली। दून में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा पर मौसम मेहरबान रहा। इस दौरान तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया।

रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

हालांकि, अब मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, चोटियों पर हिमपात के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ धाम समेत चोटियों पर बर्फबारी, मैदान में बारिश से उत्तराखंड ठंड की चपेट में, जानें- अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

धनोल्टी-चकराता में हिमपात की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बर्फबारी के अनुकूल मौसम बन रहा है। ऐसे में रविवार व सोमवार को मैदानों में हल्की बारिश के साथ 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी संभव है। ऐसे में धनोल्टी, सुरकंडा की पहाड़ि‍यों समेत चकराता में हिमपात हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Weather Update: चारधाम में हिमपात, केदारनाथ में बर्फ से निर्माण कार्य ठप; जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम

chat bot
आपका साथी