Uttarakhand Weather: मसूरी और नैनीताल की पहाड़ि‍यों पर हुआ हिमपात, बर्फबारी से पहाड़ों में बढ़ीं दुश्वारियां

पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह भी रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 जनवरी तक मौसम के मिजाज में किसी तरह के परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 09:25 PM (IST)
Uttarakhand Weather: मसूरी और नैनीताल की पहाड़ि‍यों पर हुआ हिमपात, बर्फबारी से पहाड़ों में बढ़ीं दुश्वारियां
Uttarakhand Weather: मसूरी और नैनीताल की पहाड़ि‍यों पर हुआ हिमपात, बर्फबारी से पहाड़ों में बढ़ीं दुश्वारियां

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। दो दिन से हो रही बर्फबारी के कारण करीब 300 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं, वहीं 350 गांवों में बिजली गुल है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत चालीस से ज्यादा सड़कों पर आवागमन बाधित है। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह भी रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। शाम को मसूरी और नैनीताल की पहाड़ियों पर भी हिमपात शुरू हो गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 जनवरी तक मौसम के मिजाज में किसी तरह के परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।

प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। इस दौरान मसूरी के गन हिल, लंढौर और लालटिब्बा पर बर्फबारी का क्रम जारी है। दूसरी ओर नैनीताल के स्नोव्यू में भी हिमपात हो रहा है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चम्पावत के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है।

प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन की टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर रुद्रप्रयाग और चमोली में एक से 12वीं तक के स्कूलों में प्रशासन ने पहले ही अवकाश घोषित कर दिया था। दूसरी ओर दोपहर बाद पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में बारिश शुरू हो गई। वहीं दून और मसूरी में ओले भी गिरे।

 यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ से लकदक, मैदानों में हुई बारिश

 विभिन्न शहरों में तापमान

शहर------------अधि.------------न्यून.

देहरादून--------19.7------------9.4

उत्तरकाशी-----08.2-----------2.4

मसूरी-----------06.3------------1.5 

टिहरी-----------05.6------------2.0

हरिद्वार--------16.4------------9.1

जोशीमठ---------04.8----------(-0.4)

पिथौरागढ़--------09.7-----------4.4

अल्मोड़ा----------09.8------------2.7

मुक्तेश्वर---------02.8------------(-0.5)

नैनीताल----------10.2------------2.0

यूएसनगर---------20.0------------07.5

चम्पावत-----------07.6------------1.8

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों हिमपात, अभी मौसम का मिजाज रहेगा तल्ख

chat bot
आपका साथी