वन गुर्जरों को हक दिलाने के लिए करेंगे संघर्ष

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने बुधवार को वन गुर्जरों की समस्या के समाधान का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 02:31 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 02:31 AM (IST)
वन गुर्जरों को हक दिलाने के लिए करेंगे संघर्ष
वन गुर्जरों को हक दिलाने के लिए करेंगे संघर्ष

संवाद सहयोगी, विकासनगर: उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने बुधवार को वन गुर्जरों को उनका हक दिलाने के लिए आंदोलन करने की बात कही है। मंच के पदाधिकारियों ने धौलातप्पड़ स्थित बस्ती में वन गुर्जर परिवारों के साथ बैठक करके उन्हें संगठन में शामिल भी कराया।

जन सुविधाओं से वंचित धौलातप्पड़ स्थित वन गुर्जर बस्ती में उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार मंच संयोजक दौलत कुंवर ने बैठक करके वन गुर्जरों को उनका हक दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वन गुर्जर बस्ती में सड़क, बिजली, पानी आदि की सुविधाएं नहीं होने से बस्ती में निवास करने वाले 71 परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय-समय पर बस्ती के निवासी सरकारों से जन सुविधाएं मुहैया करने की मांग करते आ रहे हैं, परंतु किसी भी सरकार ने उनकी समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं दिखाई है। इसके अलावा वन गुर्जरों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक भी अभी तक नहीं मिल सका है। कहा कि वन गुर्जर परिवारों की समस्याओं से प्रदेश की सरकार भी अनभिज्ञ बनी है। उन्होंने वन गुर्जरों को उनका हक दिलाने के लिए सरकार से वार्ता व आंदोलन तक करने की बात कही। इस दौरान वन गुर्जर परिवारों ने उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार मंच की सदस्यता ग्रहण की। सभी नए सदस्यों का मंच में स्वागत किया गया। बैठक में आरटीआइ कार्यकत्र्ता अरविद शर्मा, मुस्तफा अली, नूर आलम, आबिद अली, गुलाम हुसैन, अब्दुल हुसैन, नूर अहमद, लियाकत अली, हैदर अली, नूर आलम, शराफत अली, नूरजहां, मुनीर अहमद, फाजिल अहमद, जाहिद हुसैन, सलमान खान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी