बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन के लिए कसी कमर

समझौते के अनुरूप ऊर्जा कर्मियों को नौ, 14 व 19 वर्ष की अवधि मे को लेकर बिजली कर्मचारी आर-पार की लड़ाई को तैयार ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:59 PM (IST)
बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन के लिए कसी कमर
बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन के लिए कसी कमर

जागरण संवाददाता,देहरादून : समझौते के अनुरूप ऊर्जा कर्मियों को नौ, 14 व 19 वर्ष की अवधि में एसीपी और समयबद्ध वेतनमान दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रस्तावित आंदोलन और हड़ताल के लिए बिजली कर्मचारियों ने कमर कस ली है। सोमवार को उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बैठक पर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नही होती है तो ऊर्जा कर्मी पांच मार्च की मध्य रात्रि से हड़ताल पर चले जाएंगे।

ऊर्जा भवन में आयोजित मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 22 दिसंबर 2017 को ऊर्जा के विभिन्न संगठनों, एसोसिएशनों की निगम प्रबंधन और शासन से वार्ता हुई थी। जिसमें ऊर्जा कार्मियों को नौ, 14 और 19 साल में एसीपी और समयबद्ध वेतनमान दिए जाने पर सहमति बनी थी। लेकिन आज तक भी इस पर कोई कार्रवाई नही हुई। इसके साथ ही वक्ताओं ने ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मियों के नियमितीकरण और नियमितीकरण होने तक समान कार्य का समान वेतन दिए जाने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान वक्ताओं ने वर्ष 2000 से नियुक्त कर्मियों को पूर्व की भांति जीपीएफ पेंशन स्कीम लागू करने, सातवें वेतन आयोग के सापेक्ष सभी भत्तों को पुनरीक्षित करने और पदोन्नति किए जाने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगों को लेकर मोर्चा 23 से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा और 20 फरवरी को गांधी पार्क से सचिवालय तक विशाल रैली निकालेगा। इसके बाद भी अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारी पांच मार्च की अ‌र्द्धरात्रि से हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक में मोर्च के संयोजक इंसारुल हक, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएन कोठियाल, उत्तराचंल बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप कंसल, चित्र सिंह, विजय बिष्ट, विनोद कवि, जेसी पंत, डीसी ध्यानी, दीपक बेनीवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी