जिला क्रिकेट लीग में रविंद्र के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती उत्तराखंड पुलिस

73वीं जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में उत्तराखंड पुलिस ने रविंद्र सिंह बिष्ट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी को दो रन से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। बी डिविजन में पुरोहित क्रिकेट एकेडमी एशियन क्रिकेट क्लब व ऑल स्टार्स ने जीत दर्ज की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 02:42 PM (IST)
जिला क्रिकेट लीग में रविंद्र के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती उत्तराखंड पुलिस
जिला क्रिकेट लीग में रविंद्र के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती उत्तराखंड पुलिस।

जागरण संवाददाता, देहरादून। 73वीं जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में उत्तराखंड पुलिस ने रविंद्र सिंह बिष्ट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी को दो रन से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। बी डिविजन में पुरोहित क्रिकेट एकेडमी, एशियन क्रिकेट क्लब व ऑल स्टार्स ने जीत दर्ज की।

तनुष क्रिकेट एकेडमी में सोमवार को ए डिविजन में उत्तराखंड पुलिस व दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। उत्तराखंड पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 274 रन बनाए। रविंद्र सिंह बिष्ट ने 79, योगेंद्र सिंह ने 86 व आशीष जोशी ने 45 रन की पारी खेली। दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी के बृजेश कुमार यादव ने चार विकेट चटकाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 47.4 ओवर में 272 रन बनाकर आउट हो गई। बृजेश कुमार यादव ने 46 व वंशज चौहान ने 43 रन बनाए। उत्तराखंड पुलिस के लिए रविंद्र सिंह बिष्ट ने चार, जितेंद्र नेगी ने दो विकेट झटके। रविंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उधर, आयुष क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में पुरोहित क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 42.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए। रविंद्र नेगी ने 51 रन बनाए। दून माइटी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 41 ओवर में 139 बनाकर सिमट गई। मुकेश रावत ने सर्वाधिक 69 रन का योगदान दिया। रविंद्र नेगी ने पांच विकेट चटकाए। 

उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीएसआर एकेडमी में खेले गए मैच में एशियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 347 रन बनाए। दीपक सिंह ने 129 व सिद्धांत अरोड़ा ने 74 रन की पारी खेली। जीसीसीएस के राहुल कुमार ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीसीएस की टीम 29.5 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई। संदीप भारद्वाज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। एशियन क्रिकेट क्लब के मनन पुरी ने चार व भृगुराज पठानिया ने ती विकेट चटकाए। दीपक सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयुष क्रिकेट एकेडमी में खेले गए एक अन्य मुकाबले में ऑल स्टार्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 394 रन बनाए।

 अनूप अहलावत ने 131, निखिल रावत ने 84 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी की टीम 25.5 ओवर में 175 रन पर आउट हो गई। दीपांशु ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। ऑल स्टार्स के मनीष यादव ने पांच विकेट झटके। अनूप अहलावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड व नेपाल के बीच खेली जाएगी क्रिकेट श्रृंखला, पढ़ि‍ए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी