Cyber Crime: शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस ने देश में पाया चौथा स्थान, पहले और दूसरे नंबर पर ये राज्य

गृह मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल साइबर सेफ पर शिकायतें दर्ज करने में उत्तराखंड पुलिस देश में चौथे स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़ दूसरे पर केरल तीसरे पर कर्नाटक रहा। गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साइबर सेफ पोर्टल शुरू किया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:46 PM (IST)
Cyber Crime: शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस ने देश में पाया चौथा स्थान, पहले और दूसरे नंबर पर ये राज्य
शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस ने देश में पाया चौथा स्थान।

जागरण संवाददाता, देहरादून। गृह मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल साइबर सेफ पर शिकायतें दर्ज करने में उत्तराखंड पुलिस देश में चौथे स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़, दूसरे पर केरल, तीसरे पर कर्नाटक रहा।

बढ़ते साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साइबर सेफ पोर्टल शुरू किया है। एसएसपी साइबर अजय सिंह ने बताया कि राज्य के सभी थानों व साइबर सेल के लिए साइबर सेफ पोर्टल आइडी बनाई गई है। जिसके माध्यम से बैंकिंग धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल व खाता नंबरों को पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। बीते 13 महीनों में उत्तराखंड पुलिस की ओर से पोर्टल पर 3400 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें से 2600 शिकायतें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की ओर से दर्ज की गई हैं। 

टिपलाइन से प्राप्त शिकायतों पर केस रजिस्टर करने पर भी पाया चौथा स्थान

एसएसपी साइबर अजय सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल क्राइम रिपोर्ट पोर्टल (एनसीआरपी) के अंतर्गत टिपलाइन से प्राप्त शिकायतों पर केस रजिस्टर करने पर भी उत्तराखंड पुलिस देश के चौथे स्थान पर है। साइबर टिपलाइन के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई आपत्तिजनक व अश्लील चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सामग्री को पोस्ट, डाउनलोड, शेयर करने वाले यूजर की जानकारी नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से सभी राज्यों के नोडल अधिकारियों को प्रदान की जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें- एक व्यक्ति को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना पड़ा महंगा, गवांए 20 हजार रुपये

chat bot
आपका साथी