उत्तराखंड नेशनल जूनियर एथलेटिक्स टीम घोषित, जानिए कौन-कौन है शामिल

उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की सेलेक्शन कमेटी की ऑनलाइन बैठक में प्रदेश की 42 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम का चयन किया गया। टीम में 27 बालक व 15 बालिका एथलीट शामिल हैं। सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अनूप बिष्ट टीम के कोच व मैनेजर होंगे।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:32 PM (IST)
उत्तराखंड नेशनल जूनियर एथलेटिक्स टीम घोषित, जानिए कौन-कौन है शामिल
उत्तराखंड नेशनल जूनियर एथलेटिक्स टीम घोषित। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की सेलेक्शन कमेटी की ऑनलाइन बैठक में प्रदेश की 42 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम का चयन किया गया। टीम में 27 बालक व 15 बालिका एथलीट शामिल हैं। बैठक में चयन समिति के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, सीनियर चीफ कोच गुरुफूल सिंह, जूनियर चीफ कोच अनूप बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रीतम बिंद, लोकेश कुमार, हीरालाल यादव, संदीप सिंह शामिल हुए। सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अनूप बिष्ट टीम के कोच व मैनेजर होंगे।

यह है टीम

अंडर-14 (बालक-बालिका) वर्ग: अनमोल पांडे, आहिल अली, जसकिरन कौर।

अंडर-16 (बालक-बालिका) वर्ग: अजीत कुमार यादव, साहित सलमानी, मनीष मलकानी, मुकेश भट्ट, आदित्य पाल, हिमांशु कुमार, बबेंद्र, हर्ष सिंह धौनी, प्रकाश भट्ट, साहिल मलिक, वैष्णवी, कोमल नेगी।

अंडर-18 (बालक-बालिका) वर्ग: शोभित सोनवाल, प्रियांशु लाखा, सूरज यादव, अंकित चंद, उमेश सिंह, अंशुल ढौंडियाल, आदित्य नेगी, दिग्विजय, अनीषा, रोबिन वर्मा, रेशमा, मानसी नेगी, रमनीत कौर, भगवती सिंह, दीपा मेहरा।

अंडर-20 (बालक-बालिका) वर्ग: आदिश घिल्डियाल, अनिकेत काला, सूरज पंवार, परमजीत, राकेश रोशन, गौरव बिष्ट, अभिषेक चौधरी, निकिता, आशा बिष्ट, रोजी पटेल, शालिनी, अंकिता ध्यानी।

शूटिंग में मुकेश और लक्ष्मी बने चैंपियन

उत्तरांचल प्रेस क्लब के तत्वावधान में मनोज कंडवाल मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिमसें मुकेश राजपूत और लक्ष्मी बिष्ट ने सटीक निशाना लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग में मुकेश राजपूत 73 अंक के साथ पहले, अनिल चंदोला 67 अंक के साथ दूसरे और शिव पैन्यूली तीसरे नंबर पर रहे।

महिला वर्ग में लक्ष्मी बिष्ट 60 अंक के साथ पहले, सुलोचना पयाल दूसरे और प्रिया गुलाटी तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया। उन्होंने क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन भी किया। इस दौरान स्वर्गीय मनोज कंडवाल की पत्नी दीपिका कंडवाल, क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- देश के हीरो ऋषभ पंत का बेसब्री से इंतजार कर रहा उत्तराखंड, ऑस्ट्रेलिया में खेली थी धमाकेदार पारी

chat bot
आपका साथी