उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने किया गोर्खाली समाज के रेडियो स्टेशन का उद्घाटन

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गोर्खाली समाज की ओर से शुरू किए गए रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह रेडियो देशभर के गोरखा समाज को एकत्रित करने का काम करेगा। गोरखा समाज और सैनिकों की शौर्य गाथाएं रेडियो के माध्यम से अब देश विदेश में सुनी जा सकेंगी।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:57 PM (IST)
उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने किया गोर्खाली समाज के रेडियो स्टेशन का उद्घाटन
राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने किया गोर्खाली समाज के रेडियो स्टेशन का उद्घाटन।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गोर्खाली समाज की ओर से शुरू किए गए रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह रेडियो देशभर के गोरखा समाज को एकत्रित करने का काम करेगा। गोरखा समाज और सैनिकों की शौर्य गाथाएं रेडियो के माध्यम से अब देश विदेश में सुनी जा सकेंगी। रेडियो की संस्थापक मधु गुरुंग ने बताया कि रेडियो ऑन एयर होने के साथ मोबाइल पर गूगल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- तीन दिन से रुकी केदारनाथ यात्रा फिर शुरू, आठ हजार यात्री केदारनाथ के लिए हुए रवाना

chat bot
आपका साथी