उत्तराखंड में अब वेतन के लिए शिक्षकों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार, 37 करोड़ की राशि जारी

उत्तराखंड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को अब वेतन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें दो माह का वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने उनके वेतन मद में 37.26 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:44 PM (IST)
उत्तराखंड में अब वेतन के लिए शिक्षकों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार, 37 करोड़ की राशि जारी
उत्तराखंड में अब वेतन के लिए शिक्षकों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को अब वेतन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें दो माह का वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने उनके वेतन मद में 37.26 करोड़ की राशि जारी कर दी है। 

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में शिक्षक संगठनों की ओर से लगातार सरकार से मांग की जा रही थी। इससे पहले सरकार की ओर से राजकीय शिक्षकों के वेतन की धनराशि जारी की जा चुकी है, लेकिन इस केंद्रपोषित योजना के तहत कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया था। 

अब शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुदरम ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए हैं। शासन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उक्त धनराशि राजस्व मद में ही खर्च करने की हिदायत दी है। इसे अन्य मदों में खर्च नहीं किया जा सकेगा। शासन के सूत्रों के मुताबिक सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन की धनराशि भी जल्द जारी की जाएगी।

भाजपा विधायकों व पार्टीजनों को राहत कार्यों में जुटने के निर्देश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी विधायकों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों, पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में बादल फटने की घटनाओं से हुए नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने इन जिलों के भाजपा जिलाध्यक्षों से फोन पर संपर्क कर क्षति की जानकारी ली। साथ ही पार्टी जिलाध्यक्षों और विधायकों को स्थिति पर नजर रखने व राहत कार्य शुरू करने को कहा।

यह भी पढ़ें- त्रिस्तरीय पंचायतों को 90.24 करोड़ की राशि हस्तांतरित, 20 फीसद कोरोना की रोकथाम पर कर सकेंगी खर्च

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी