पांच साल में दोगुने से ज्यादा बढ़ा उत्तराखंड का निर्यात, आटोमोबाइल और फार्मा हैं बड़े निर्यातक क्षेत्र

केंद्र सरकार की ओर से जारी एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स में उत्तराखंड को हिमालयी राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है। पांच सालों में उत्तराखंड ने निर्यात के मामले में दोगुना से अधिक की बढ़त हासिल की है। आटोमोबाइल व फार्मा इकाइयां बड़े निर्यातक क्षेत्र के रूप में उभरे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:42 AM (IST)
पांच साल में दोगुने से ज्यादा बढ़ा उत्तराखंड का निर्यात, आटोमोबाइल और फार्मा हैं बड़े निर्यातक क्षेत्र
उत्तराखंड राज्य साल दर साल निर्यात के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

अशोक केडियाल, देहरादून। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व ट्रांसपोर्ट की अनेक बाधाओं के बावजूद उत्तराखंड राज्य साल दर साल निर्यात के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स (ईपीआइ) में उत्तराखंड राज्य को हिमालयी राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है। पिछले पांच सालों में ही उत्तराखंड ने निर्यात के मामले में करीब दोगुना से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है। वर्ष 2015-16 में उत्तराखंड से 7350 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ, वहीं 2019-20 में यह बढ़कर 16,971 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

आटोमोबाइल व फार्मा बड़े निर्यातक क्षेत्र

राज्य में आटोमोबाइल व फार्मा इकाइयां सबसे बड़े निर्यातक क्षेत्र के रूप में उभरे हैं। आटोमोबाइल क्षेत्र में दुपहिया वाहन, फोर व्हीलर वाहनों के अतिरिक्त स्पेयर पाट्र्स निर्यात होते हैं। जबकि फार्मा सेक्टर में लगभग दस तरह की एलोपैथी व सात प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं की विश्व बाजार में अच्छी डिमांड है। इसके अलावा पुष्प उत्पादन, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, जैविक उत्पाद, सगंध-औषधीय पौधे, जैव प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प की वस्तुओं का निर्यात विदेशों में होता है।

कोरोनाकाल में नहीं दिखा असर

वैश्विक कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 15 मार्च से 30 अगस्त 2020 के मध्य उत्तराखंड से कुल 8624 करोड़ का निर्यात हुआ, जिसमें अकेले 639 करोड़ का निर्यात फार्मा सेक्टर से हुआ। जबकि 15 मार्च से 30 अगस्त 2019 के बीच की अवधि में राज्य से 8830 करोड़ का कुल निर्यात हुआ था, जिसमें से फार्मा की वस्तुओं का निर्यात 479 करोड़ ही हुआ। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में उद्योग करीब 67 दिन बंद रहे, लेकिन इस अवधि में फार्मा उद्योगों में उत्पादन जारी रहा। इस वर्ष कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उद्योग बंद से मुक्त रखे गए।

वर्ष, निर्यात (करोड़ में)

2015-16, 7350 2016-17, 6011 2017-18, 10837 2018-19, 16285 2019-20, 16971 2020-21(31 जुलाई), 11741

गणेश जोशी (उद्योग मंत्री उत्तराखंड) का कहना है कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद को निर्यात हब के रूप में विकसित किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति का गठन किया जा चुका है। इस समिति में स्थानीय उद्योग संघों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। उद्यमियों के सुझावों को जिला निर्यात योजना में प्राथमिकता के आधार पर सम्मलित किया जा रहा है।

आज वाणिज्य उत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम

विदेश व्यापार महानिदेशालय देशभर में 26 सितंबर तक वाणिज्य सप्ताह मना रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार आज से दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन कर रही है। सुभाष रोड स्थित होटल पैसेफिक में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस उत्सव का उद्घाटन करेंगे। वाणिज्य उत्सव का उद्देश्य वाणिज्यिक उत्पादन को प्रोत्साहित कर निर्यात को बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड की रोजगार सृजन नीति अगले माह तक, विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से मांगे सुझाव

chat bot
आपका साथी