देहरादून: 17 हस्तियों को मिला उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड, चार को अनूप गौरोला-2021 सम्मान

दून की 17 हस्तियों को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड-2021 से नवाजा गया। शनिवार को राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इन हस्तियों को सम्मानित किया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:58 AM (IST)
देहरादून: 17 हस्तियों को मिला उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड, चार को अनूप गौरोला-2021 सम्मान
17 हस्तियों को मिला उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड, चार को अनूप गौरोला-2021 सम्मान।

जागरण संवाददाता, देहरादून। समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली दून की 17 हस्तियों को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड-2021 से नवाजा गया। शनिवार को राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इन हस्तियों को सम्मानित किया और बधाई दी। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि अनुकृति गुंसाई (फाउंडर यलो हिल्स व फेमिना मिस इंडिया 2017) भी मौजूद रहीं।

शाम छह बजे अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से समाज में अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली हस्तियों को मंच दिया, जो सराहनीय कदम है। कहा कि जो लोग समाज व राज्य के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं, उन्हें पहचान मिलनी चाहिए। सम्मान पाने वाली हस्तियां समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सभी हस्तियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अनुक्रति गुंसाई ने कहा कि अगर हम उत्तराखंड को बेहतर स्थिति में देखना चाहते हैं तो हर व्यक्ति को अपना अहम योगदान देना होगा।

इन्हें मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड

डा. गौरी शर्मा, विजय भट्ट, रवि सिंह, निश्चल त्यागी, राहुल अग्रवाल, रनवीर सिंह चौहान, अनुज वर्मा, गौरव चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, आरके रमन, नमित सिंह, शिवांग बिष्ट और हिमांशु खत्री, पुनीत सहगल, राजपाल सिंह गुनसोला, डा. प्रमोद कुमार, अभिषेक गौतम, डा. सतीश खत्री।

अनूप गैरोला स्मृति सामाजिक सक्रियता सम्मान से नवाजा

उत्तरांचल प्रेस क्लब के डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में शनिवार को आयोजित समारोह में पत्रकार चांद मोहम्मद, मनीष भट्ट, मो. अफजाल अहमद और राजीव उनियाल को इस वर्ष का 'पत्रकार अनूप गैरोला स्मृति सामाजिक सक्रियता सम्मान-2021' प्रदान किया गया।

शनिवार को आयोजित कार्यकम के बतौर मुख्य अतिथि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि व प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन, स्व. अनूप गैरोला की पत्नी रचना गैरोला ने चारों को सम्मान स्वरूप शाल, मानपत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने समाज की ओर से मिलने वाले सम्मान को सरकारों की ओर से मिलने वाले सम्मान से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण बताया। कहा कि सम्मान मिलने पर उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से हर वर्ष यह सम्मान सामाजिक सरोकारों के प्रति उल्लेखनीय समर्पण के लिए दिया जाता है।

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सती, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, पूर्व महामंत्री जितेंद्र अंथवाल, अशोक पांडेय, दून मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल, प्रभाकर उनियाल, हरीश डोरा, दून मेडिकल कालेज के चीफ पीआरओ महेंद्र भंडारी, सुधा कुकरेती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें- जानिए कौन हैं हर्षवंती बिष्ट, जो बनीं आइएमएफ की पहली महिला अध्यक्ष; उनकी उपलब्धियों पर भी डालें नजर

chat bot
आपका साथी