Uttarakhand COVID 19 Cases: उत्तराखंड में एक दिन में सर्वाधिक 7005 मरीज स्वस्थ, 7749 नए मामले आए सामने

Uttarakhand COVID 19 Cases उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही आम जन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को भी 7749 नए मामले सामने आए हैं जबकि 109 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 7005 पूरी तरह ठीक हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:52 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:05 PM (IST)
Uttarakhand COVID 19 Cases: उत्तराखंड में एक दिन में सर्वाधिक 7005 मरीज स्वस्थ, 7749 नए मामले आए सामने
फिलवक्त राज्य में 76500 सक्रिय मामले हैं। इस बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य सेवाओं का दम फूलता जा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand COVID 19 Cases उत्तराखंड में कोरोना महामारी को थामने के तमाम प्रयासों के बीच एक अच्छी खबर आई है। राज्य में एक दिन में रिकवर हुए मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7005 एक दिन में ठीक हुए मरीजों की यह अब तक सर्वाधिक संख्या है। पिछले 12 दिन में राज्य में 53894 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। यह कुल रिकवरी का करीब तीस फीसद है। कोरोना की जंग में यह आंकड़ा उम्मीद जगाता है। बता दें कि अब तक राज्य में दो लाख 64 हजार 683 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें एक लाख 78 हजार 459 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त रिकवरी दर 67.42 फीसद है, जबकि प्रदेश में कोरोना के 77082 सक्रिय मामले अभी हैं। 

7749 नए मामले 

राज्य में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। बुधवार को निजी व सरकारी लैब में 34893 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें 27144 की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि 7749 की पॉजिटिव आई है। चिंता इस बात की है कि किसी भी जिले में सौ से कम मामले नहीं हैं। सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद में आए हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में सबसे अधिक मामले उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व अल्मोड़ा में हैं। नौ पहाड़ी जिलों में छह ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर बीस फीसद से ज्यादा है। 109 मरीजों की मौत कोरोना के लिहाज से सबसे बड़ी चिंता मौत का बढ़ता आंकड़ा है। 

बुधवार को भी राज्य में 109 मरीजों की मौत हुई है। चिंता इस बात की है कि पहाड़ी जिलों में भी लोग लगातार कोरोना के कारण जान गंवा रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल व अल्मोड़ा में छह-छह और चंपावत में दो मरीजों की मौत हुई है। अब तक कोरोना संक्रमित 4123 मरीजों की मौत राज्य में हुई है। वहीं कोरोना मृत्यु दर 1.56 फीसद है। 

ये रही स्थिति 

जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर 

अल्मोड़ा: 1095,305,27.85

बागेश्वर: 753,157,20.84 

चमोली: 1238,203, 16.39

चंपावत: 1105,200,18.09

देहरादून: 9157,2352,25.68 

हरिद्वार: 4885,913,18.68नैनीताल: 3331,886,26.59

पौड़ी गढ़वाल: 2278,427,18.74

पिथौरागढ़: 448,173,38.61

रुद्रप्रयाग: 1089,232,21.30

टिहरी गढ़वाल: 1730,385,22.25

ऊधमसिंहनगर: 5121,924,18.04

उत्तरकाशी: 2663,592,22.23

यह भी पढ़ें-Uttarakhand COVID 19 Cases: उत्तराखंड में 7120 नए मामले, 118 संक्रमितों की मौत; 76 हजार के पार एक्टिव केस

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी