कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतजार बिना शुरू होगा इलाज, दवाओं के साथ ये बातें भी रखें ध्यान

Uttarakhand Coronavirus Update प्रदेश भर में कोविड (Covid 19) मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति बनाई है। जिन मरीजों में वायरस के लक्षण होंगे उनके लिए रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा बल्कि दवाई शुरू कर दी जाएंगी।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:45 AM (IST)
कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतजार बिना शुरू होगा इलाज, दवाओं के साथ ये बातें भी रखें ध्यान
कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतजार बिना शुरू होगा इलाज।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update प्रदेश भर में कोविड (Covid 19) मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति बनाई है। जिन मरीजों में वायरस के लक्षण होंगे उनके लिए रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा बल्कि दवाई शुरू कर दी जाएंगी। 

कोरोना के लक्षण वाले मरीज विभिन्न अस्पतालों में जांच कराने पहुंच रहे हैं। जांच का दबाव बढने से उन्हें जांच रिपोर्ट भी कई दिन में मिल रही है। जांच रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी की वजह से इलाज में भी विलम्ब हो रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब नई पहल की है। इसके तहत जिन मरीजों में लक्षण है उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा। ऐसे मरीजों की दवाएं शुरू कर दी जाएंगी। 

स्वास्थ्य महानिदेशक डा तृप्ति बहुगुणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी जिलों के अधिकारियों को इस बावत आदेश दिये हैं, जिसके तहत लक्षण वाले मरीजों के लिए संबंधित जांच केंद्र पर एक पैकेट मौजूद रहेगा। इस पैकेट में दवाओं के साथ उसे प्रयोग करने की विधि से संबंधित पर्चा होगा। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी का पालन करने की भी जानकारी दी जाएगी।

पैकेट में होंगी ये सात दवाएं 

- आइवरमेक्टिन 

- एजिथ्रोमायसिन 

-डोक्सी 

-क्रोसिन 

-लिम्सी  

-जिंकोनिया 

- कैलसिरोल सचेट

दवाओं के साथ ये भी सलाह

-दिन में 3-4 लीटर पानी पिएं।

-दिन में कम से कम 3 बार भाप लें।

-8 घंटे की नींद लें।

-45 मिनट तक व्यायाम करें।

-समय-समय पर ऑक्सीजन का स्तर चेक करते रहें।

यह भी पढ़ें- सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन जरूरी, संपर्कों की पहचान को फिर से गठित होगी कमेटी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी