Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना से सर्वाधिक 197 की मौत, 5654 लोग मिले संक्रमित

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने में कुछ कमी जरूर दिख रही है मगर मौत का आंकड़ा निरंतर डरा रहा है। शनिवार को अब तक की सर्वाधिक 197 मौत रिकॉर्ड की गई। वहीं 5654 नए मामले दर्ज किए गए।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:46 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना से सर्वाधिक 197 की मौत, 5654 लोग मिले संक्रमित
कोरोना से सर्वाधिक 197 की मौत, 5654 लोग मिले संक्रमित।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने में कुछ कमी जरूर दिख रही है, मगर मौत का आंकड़ा निरंतर डरा रहा है। शनिवार को अब तक की सर्वाधिक 197 मौत रिकॉर्ड की गई। मौत के निरंतर बढ़ते आंकड़े स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, 24 घंटे में संक्रमण के 5654 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 80 हजार पर पहुंच गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य की संक्रमण दर 23.54 फीसद के साथ निरंतर 20 से ऊपर बनी हुई है। हालांकि, देहरादून समेत चार जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर 20 से कम रिकॉर्ड की गई। राजधानी दून में संक्रमण दर में गिरावट जारी है, मगर मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक स्थिति में दिख रहे हैं। सैंपलिंग की बात करें तो पर्वतीय जिलों में चंपावत में महज 124 सैंपल की जांच की गई और यहां की संक्रमण दर भी करीब 34 फीसद रही।

बड़े जिलों में हरिद्वार में अपेक्षित सैंपलिंग नहीं दिख रही। यहां 3100 सैंपल की जांच की गई और शनिवार को भी महज 4366 सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके। नैनीताल को छोड़ दें तो बाकी जगह संक्रमण दर में गिरावट दिख रही है। वहीं, पर्वतीय जिलों में रुद्रप्रयाग को छोड़कर कहीं पर भी संक्रमण दर 20 फीसद से कम नहीं रही है। 

जिलावार यह रही संक्रमण की स्थिति

जिला, सैंपल की जांच, नए मामले, संक्रमण दर

नैनीताल, 1947, 1037, 53.26

पौड़ी, 1242, 482, 38.80

चंपावत, 124, 42, 33.87

अल्मोड़ा, 1132, 339, 29.94

पिथौरागढ़, 938, 246, 26.22

टिहरी, 1556, 405, 26.02

उत्तरकाशी, 1782, 428, 24.01

चमोली, 992, 215, 21.67

बागेश्वर, 667, 138, 20.68

देहरादून, 7765, 1423, 18.32

ऊधमसिंहनगर, 2196, 384, 17.48

हरिद्वार, 3100, 464, 14.96

रुद्रप्रयाग, 639, 51, 7.98

कुल, 24010, 5654, 23.54

कोरोना की अब तक की स्थिति

कुल मामले, 283239

अब तक कुल संक्रमण दर, 6.70

स्वस्थ हुए, 193496

स्वस्थ होने का फीसद, 68.32

अब तक कुल मौत, 4623

मौत का फीसद, 1.63

कुल एक्टिव केस, 80 हजार

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पहुंची कोविड वैक्सीन की एक लाख 22 हजार डोज, गति पकड़ेगा टीकाकरण अभियान

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी