Uttarakhand Coronavirus Update: 11 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं, सिर्फ तीन केस आए सामने

Uttarakhand Coronavirus Update राज्य में 18 अक्टूबर को केवल तीन मामले सामने आए हैं जबकि चार लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 176 केस एक्टिव हैं। 11 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं आया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:13 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: 11 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं, सिर्फ तीन केस आए सामने
Uttarakhand Coronavirus Update: 11 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना पर अब ब्रेक लग गया है। सोमवार को प्रदेश में सिर्फ तीन लोग संक्रमित मिले, जबकि चार मरीज स्वस्थ हुए। अच्छी बात ये है कि 11 जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं मिला है। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 176 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 100 सक्रिय मरीज हैं, जबकि सात जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं। चमोली, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में अभी कोई सक्रिय मामला नहीं है। कोरोना संक्रमण दर भी अब अपने न्यूनतम स्तर पर है। यह 0.03 फीसदी रही है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से दस हजार 77 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें दस हजार 74 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में दो और हरिद्वार में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के तीन लाख 43 हजार 759 मामले आए हैं, जिनमें तीन लाख 33 हजार 58 (96.01 फीसदी) स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 7397 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

फंगस का एक नया मामला

प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का एक और नया मामला मिला है। मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। राज्य में अब तक फंगस के 590 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 132 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 380 ठीक हुए हैं।

19 हजार 786 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

राज्य में 1066 केंद्रों पर 19 हजार 786 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। राज्य में अब तक 74 लाख 35 हजार 454 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 34 लाख 89 हजार 44 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 59 हजार 666 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 14 लाख 47 हजार 466 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

यह भी पढें- उत्तराखंड बना शत-प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन लगाने वाला राज्य, जानिए क्‍या बोले सीएम धामी

 

chat bot
आपका साथी