Uttarakhand Coronavirus Update:उत्‍तराखंड में कई दिन बाद 100 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना का प्रसार फिर तेज होने लगा है। गुरुवार को प्रदेश के आठ जनपदों में 100 लोग संक्रमित मिले हैं। कई दिन बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में मरीजों का शतक लगा है। कोरोना का ज्यादा प्रभाव नैनीताल में दिख रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:20 AM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update:उत्‍तराखंड में कई दिन बाद 100 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना का प्रसार फिर तेज होने लगा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना का प्रसार फिर तेज होने लगा है। गुरुवार को प्रदेश के आठ जनपदों में 100 लोग संक्रमित मिले हैं। कई दिन बाद ऐसा हुआ है, जब एक दिन में मरीजों का शतक लगा है। कोरोना का ज्यादा प्रभाव नैनीताल में दिख रहा है। यहां नए मरीजों का आंकड़ा पचास से ऊपर है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 8532 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 8432 सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। नैनीताल में सबसे ज्यादा 55 मामले आए हैं। बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जनपदों में 19 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उत्तराखंड में अब तक 97234 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 93594 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त 542 एक्टिव केस हैं, जबकि 1406 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित 1692 मरीजों की मौत भी हुई है। 

यह भी पढ़ें- अब तक दो हजार कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ

तेजी से बढ़ रहा टीकाकरण का ग्राफ 

 कोविड वैक्सीन को लेकर लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। प्रदेशभर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग सुबह ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच जा रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ टीका लगवा रहे हैं। मंगलवार को 60 वर्ष व इससे ऊपर के 6098 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जबकि 45-59 वर्ष के 204 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 

यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड : बजट में शहरों से लेकर गांवों को मिलेंगे सड़कों के तोहफे

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी