Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सबसे ज्‍यादा देहरादून में आए मामले

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकïॉर्ड तोड़ दिए हैैं। गुरुवार को प्रदेश में इस महामारी के 2220 नए मामले आए। प्रदेश में बीते साल 15 मार्च को कोरोना की दस्तक हुई थी।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:35 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सबसे ज्‍यादा देहरादून में आए मामले
राज्‍य में कुल 2220 मामले आए, 397 स्‍वस्‍थ हुए जबकि नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकïॉर्ड तोड़ दिए हैैं। गुरुवार को प्रदेश में इस महामारी के 2220 नए मामले आए। प्रदेश में बीते साल 15 मार्च को कोरोना की दस्तक हुई थी। तब से अब तक एक दिन (24 घंटे) में मिले मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले पिछले साल 19 सितंबर को 24 घंटे में 2078 लोग संक्रमित मिले थे। इधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत भी हुई है।

इनमें से तीन मरीजों ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में दम तोड़ा। इसके अलावा देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल व काशीपुर स्थित उजाला अस्पताल में दो-दो और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व एम्स ऋषिकेश में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 38 हजार 6111 सैैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 36391 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे ज्यादा 914 लोग संक्रमित मिले हैैं। हरिद्वार में 613 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नैनीताल में 156 और ऊधमसिंह नगर में 131 लोग संक्रमित मिले हैैं। अब पहाड़ में भी कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। पौड़ी में 105, टिहरी में 79, अल्मोड़ा में 55, रुद्रप्रयाग में 49, पिथौरागढ़ में 29, चंपावत में 26, चमोली में 25, उत्तरकाशी में 23 और बागेश्वर में 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ, प्रदेश के विभिन्न जिलों में 397 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- अमृत योग में होने वाले शाही स्नान के दौरान घाटों पर रही भीड़, अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे श्रद्धालु

राज्य में अब तक एक लाख, 16 हजार, 244 लोग संक्रमित हो चुके हैैं। इनमें 99777 स्वस्थ हो गए हैैं। वहीं, 1802 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 12484 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 20 सितंबर को यह संख्या 12455 थी।

यह भी पढ़ें-कुंभ के बीच धर्मनगरी हरिद्वार बनी कोरोना का हॉटस्पॉट, संक्रमित महामंडलेश्वर की मौत; विधायक निजामुद्दीन पॉजिटिव

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी