Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में हर दिन बढ़ रहा कोरोना से मरने वालों का ग्राफ, आज कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की हुई मौत

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना को लेकर उपजी चिंताओं के बीच मृत्यु दर एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को भी कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:30 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में हर दिन बढ़ रहा कोरोना से मरने वालों का ग्राफ, आज कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की हुई मौत
उत्‍तराखंड में शनिवार को भी कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना को लेकर उपजी चिंताओं के बीच मृत्यु दर एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को भी कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था, जबकि पहली मौत एक मई को हुई। इसके बाद से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया। जो अब 1215 पहुंच चुका है। सिर्फ नवंबर माह में ही 192 मरीज इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। ज्यादा चिंताजनक ये है कि प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.64 फीसद है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.46 फीसद है। 

यही नहीं उत्तराखंड उन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शुमार है जहां सर्वाधिक मृत्यु दर दर्ज की गई है। ऐसे में मृत्यु दर सिस्टम के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है। शनिवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास करें। बहरहाल जिन 13 मरीजों की मौत हुई है, उनमें चार मरीजों ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व तीन ने मरीजों ने बेस अस्पताल श्रीनगर में दम तोड़ा है। जनपद टिहरी गढ़वाल में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज, कैलाश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। 

पॉजिटिवटी रेट 3.13 फीसद

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सरकारी व निजी लैब में कुल 13557 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें 13133 निगेटिव व 424 की की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इस हिसाब से पॉजिटिवटी रेट 3.13 फीसद रहा है। कोरोना की सबसे ज्यादा मार जिला देहरादून पर ही पड़ रही है। यहां 163 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिथौरागढ़ में भी 59 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं पौड़ी गढ़वाल में 45 व हरिद्वार में 30 नए मामले हैं। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल व अल्मोड़ा में 21-21, चमोली में 20, चंपावत में 19, नैनीताल में 11, ऊधमसिंहनगर में 12, बागेश्वर व उत्तरकाशी में 8-8 और रुद्रप्रयाग में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। अब तक प्रदेश में 73951 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 67197 स्वस्थ भी हो गए हैं। वर्तमान में 4875 एक्टिव केस हैं, जबकि 664 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली और उत्‍तर प्रदेश से कोरोना जांच कराकर आएं तो बार्डर पर मिलेगी राहत, पढ़ि‍ए पूरी खबर

342 मरीज स्वस्थ

कोरोना के लिहाज से एक बस रिकवरी दर ही सुकून दे रही है। अच्छी बात ये है कि पिछले काफी वक्त से रिकवरी दर 90 फीसद से ऊपर बनी हुई है। शनिवार को भी विभिन्न जनपदों में 342 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 187 देहरादून, 74 चमोली, 30 हरिद्वार,17 बागेश्वर, 9 रुद्रप्रयाग, 8 अल्मोड़ा, 6 उत्तरकाशी, 4 ऊधमसिंहनगर, 5 पौड़ी और एक-एक मरीज पिथौरागढ़ व टिहरी से है। फिलवक्त प्रदेश में रिकवरी दर 90.87 फीसद है।

Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना से एनआइटी निदेशक समेत छह मरीजों की मौत, प्रदेश में 530 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

chat bot
आपका साथी