Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 7019 संक्रमित हुए स्वस्थ, 4785 नए मामले आए सामने

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 4785 नए मामले सामने आए हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:51 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 7019 संक्रमित हुए स्वस्थ, 4785 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में 7019 संक्रमित हुए स्वस्थ, 4785 नए मामले आए सामने।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना के मोर्चे पर अब उत्तराखंड के लिए उम्मीद दिख रही है। राज्य में नए मामलों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में 4784 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 7019 मरीज ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की यह संख्या सुखद संकेत है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर भी अब सत्तर से ऊपर (70.72 फीसद) पहुंच गई है। रिकवरी बढ़ने से सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है। 

राज्य में फिलवक्त 76232 सक्रिय मामले हैं। बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने से अस्पतालों का दबाव कम हुआ एक अच्छी बात ये कि संक्रमण दर भी अब कुछ नियंत्रण में है। मंगलवार को 38000 सैंपल की जांच की गई है। यह पिछले दस दिन में सर्वाधिक जांच हैं, जिनमें 33215 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी संक्रमण दर 12.59 फीसदी रही है। संक्रमण दर लगातार तीन दिन से पंद्रह फीसद से नीचे है। 

बता दें कि अब तक राज्य में दो लाख 95 हजार 790 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें दो लाख नौ हजार 196 स्वस्थ हो गए हैं। पहाड़ी जिले बढ़ा रहे चिंता कोरोना के आंकड़े जहां अब सुकून दे रहे हैं, कुछ पहाड़ी जिले अभी भी चिंता का सबब बने हुए हैं। मंगलवार को अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल में संक्रमण दर 20 फीसदी से अधिक रही है। वहीं, पिथौरागढ़ में यह 15 फीसदी से ऊपर है। पहाड़ में बढ़ता संक्रमण बड़ी चुनौती है, क्योंकि वहां मैदान की तरह स्वास्थ्य सेवाएं उतनी सुदृढ़ नहीं हैं। 

मौत का बढ़ रहा आंकड़ा

राज्य में 13 दिन बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा सौ से नीचे आया है। मंगलवार को 98 मौत दर्ज की गई हैं, जिनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हुई 19 मौत की जानकारी देरी से स्टेट कंट्रोल रूम को भेजी गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 5132 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.74 फीसदी है। 

ये रही स्थिति 

जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर 

अल्मोड़ा-1303-320-24.55

बागेश्वर-1627-161-9.89 

चमोली-3090-195-6.31

चंपावत-1746-124-7.10

देहरादून-9072-1226-13.51 

हरिद्वार-7214-555-7.69

नैनीताल-2373-442-18.62 

पौड़ी गढ़वाल-2172-509-23.43 

पिथौरागढ़-734-118-16.07

रुद्रप्रयाग-1064-241-22.65 

टिहरी गढ़वाल-1725-348-20.17 

ऊधमसिंहनगर-4046-372-9.19

उत्तरकाशी-1834-174-9.48

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर, जानें- क्या है AIIMS के डॉक्टरों की सलाह

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी