Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना संक्रमितों की मदद करेंगे सात नोडल अफसर, इन्हें किया गया है तैनात

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद विभिन्न स्तर पर उन्हें चिकित्सा सुविधा मिलने व अन्य तरह की शंका के समाधान के लिए अनावश्यक परेशान भी होना पड़ रहा है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:39 AM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना संक्रमितों की मदद करेंगे सात नोडल अफसर, इन्हें किया गया है तैनात
कोरोना संक्रमितों की मदद करेंगे सात नोडल अफसर।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद विभिन्न स्तर पर उन्हें चिकित्सा सुविधा मिलने व अन्य तरह की शंका के समाधान के लिए अनावश्यक परेशान भी होना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने महसूस किया कि इस विकट समय में सबकुछ स्वास्थ्य विभाग के भरोसे भी नहीं छोड़ा जा सकता। लिहाजा, जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमितों व कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की मदद के लिए सात नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। सभी को अलग-अलग काम बांटा गया है और तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, ऑक्सीजन प्रबंधन, सरकारी/निजी अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में चिकित्सा संसाधन सुनिश्चित कराने, कंट्रोल स्थापित संबंधी कार्य व होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मदद के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि सभी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे और रोजाना की रिपोर्ट सक्षम स्तर को प्रेषित करेंगे। संबंधित नोडल अधिकारी से कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या साझा कर सकता है। जिसके समाधान की जिम्मेदारी भी नोडल अधिकारियों की होगी।

ये नोडल अधिकारी किए तैनात

प्रभारी ऑक्सीजन प्रबंधन

शिखर सिन्हा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र (मो.9179536093) इनकी जिम्मेदारी सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।

प्रभारी सरकारी, निजी चिकित्सालय व फैसिलिटी मैनेजमेंट

विक्रम सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (मो.8077767506) व जितेंद्र कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी (मो.9105906021) दोनों अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर अस्पतालों समेत कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त संख्या में बेड, दवा, एंबुलेंस सेवा, चिकित्सक व अन्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही सभी अपडेट एनएचपी (नेशनल हेल्थ पोर्टल) पर भी दर्ज कराएंगे।

प्रभारी कंट्रोल रूम

विजय देवराड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी (मो.7895848171, 9412120961) व डॉ. अनुराग मिश्रा, उप निदेशक डेयरी (मो.807719334) कोरोना संक्रमितों व संदिग्धों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर सभी सूचनाएं प्राप्त कर उच्च स्तर को भी भेजी जाएंगी।

प्रभारी होम आइसोलेशन

अखिलेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आइसीडीएस) (मो.7464957777, 9411320889), डॉ. निदेशक चौहान, जिला सर्विलांस अधिकारी (मो.9012747900) दोनों अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को कोरोना किट मुहैया कराएंगे और प्रतिदिन की सूचना उच्च स्तर को भेजना सुनिश्चित करेंगे। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 24 घंटे में फिर दो हजार से ज्यादा मामले, 24 ने दम तोड़ा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी