Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में उभर रहे नए लक्षण

उत्‍तराखंड में कोरोना का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है। जानकार मानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक है। इस बार मरीजों में डायरिया जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं। नए लक्षण और टेस्ट कराने में देरी घातक साबित हो सकती है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:05 AM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में उभर रहे नए लक्षण
उत्‍तराखंड में कोरोना का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update राज्य में कोरोना का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है। जानकार मानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक है। इस बार मरीजों में डायरिया जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं। नए लक्षण और टेस्ट कराने में देरी घातक साबित हो सकती है। 

राज्य में क्रिटिकल केयर और पेशेंट मैनेजमेंट के हेड डॉ. आशुतोष सयाना के अनुसार, अब वायरस के स्ट्रेन में संक्रमण की गति को बढ़ाने वाले म्यूटेशन है। पहली लहर में व्यस्क और बीमार लोग को खतरा था, जबकि कोरोना की नई लहर बच्चों और युवाओं को भी निशाना बना रही है। नवजात भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं। इस बार कोविड-19 के लक्षण अलग हैं। अधिकतर मरीजों में डायरिया, पेट दर्द व बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं। मरीज इन लक्षणों के बावजूद बहुत देर से टेस्ट करा रहे हैं। उन्होंने आम जन से आग्रह किया है कि ऐसे किसी भी लक्षण पर तत्काल टेस्ट कराएं।

दूसरी लहर में कोरोना के प्रमुख लक्षण

हल्का बुखार, सूखी खांसी, थकान, आंखों का लाल होना, सिर दर्द, गंध नहीं आना, सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत। उल्टी-दस्त, पेट में ऐंठन, त्वचा पर जलन, डायरिया, बहती नाक और अपच।

रिपोर्ट मिलने में देरी 

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोना जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही है। इस कारण आम जन को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी कमोबेश यही स्थिति रही। सोमवार को सैंपल देने वाले कई लोग रिपोर्ट के लिए यहां-वहां भटकते रहे। उन्हें दोपहर बाद रिपोर्ट मिल सकी। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सैंपल का लोड बढ़ने व पोर्टल की सुस्ती के कारण ऐसा हुआ है। यह दिक्कत दूर की जा रही है। 

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना बेकाबू, आज 1925 लोग मिले संक्रमित; साल की सर्वाधिक 13 मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी