Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 81 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले

उत्तराखंड में कोरोना महामारी की स्थिति में अब ïतेजी से सुधार हो रहा है। रविवार को प्रदेश में 136 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह तीस मार्च के बाद एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही मौत की संख्या में भी कमी जारी है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:41 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 81 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले
उत्तराखंड में कोरोना महामारी की स्थिति में अब ïतेजी से सुधार हो रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी की स्थिति में अब ïतेजी से सुधार हो रहा है। रविवार को प्रदेश में 136 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह तीस मार्च के बाद एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही मौत की संख्या में भी कमी जारी है। वहीं सक्रिय मामलों का बोझ भी लगातार कम होता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 16179 सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिनमें 16043 की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं संक्रमण दर 0.84 फीसद रही है। इधर, राज्य के अलग-अलग जिलों में 206 और व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिसके बाद रिकवरी दर 95.29 फीसद पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले 3136 रह गए हैं। अब तक उत्तराखंड में कोरोना के तीन लाख, 38 हजार, 644 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख, 22 हजार, 681 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

अल्मोड़ा व बागेश्वर में कोई नया मामला नहीं

कोरोना का प्रसार अब कम होता जा रहा है। अल्मोड़ा व बागेश्वर में रविवार को कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है। कई दिन बाद ऐसा हुआ है, जब किसी जिले में मरीजों का आंकड़ा शून्य रहा है। इसके अलावा हरिद्वार, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में मामले इकाई की संख्या में हैं।

चार मरीजों की मौत

राज्य में मौत के मामलों में भी अब गिरावट दिख रही है। यह अलग बात है कि पूर्व में हुई कई मौत अब भी हर दिन कुल आंकड़े में जुड़ रही हैैं। बीते 24 घंटों के दौरान चार व्यक्तियों की मौत हुई है। इनमें जिला अस्पताल रुद्रपुर में दो और एम्स ऋषिकेश व संजीवनी अस्पताल काशीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में 11-13 मई के बीच हुई पांच मौत रिकार्ड में अब जुड़ी हैैं। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित 7035 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना मृत्यु दर 2.08 फीसद है।

यह भी पढ़ें- सीएचसी-पीएचसी में भी आइसीयू बेड की हो व्यवस्था, स्वास्थ्य महानिदेशक ने बैठक कर दिए निर्देश

यह रही स्थिति

जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर

अल्मोड़ा:98,00,00

बागेश्वर:330,00,00

चमोली:149,01,0.67

चंपावत:303,05,1.65

देहरादून:4908,53,1.07

हरिद्वार:4862,09,0.18

नैनीताल:447,03,0.67

पौड़ी गढ़वाल:801,04,0.49

पिथौरागढ़:89,04,4.49

रुद्रप्रयाग:217,10,4.60

टिहरी गढ़वाल:427,14, 3.27

ऊधम स‍िंह नगर:2344,11,0.46

उत्तरकाशी:1204,22,1.82

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में पौधारोपण कर महापौर ने दिया प्रकृति के संरक्षण का संदेश

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी