Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना बेकाबू, आज 1925 लोग मिले संक्रमित; साल की सर्वाधिक 13 मौत

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना के 1925 मामले आए हैं। 19 सितंबर 2020 के बाद यह दूसरी दफा है जबकि पूरे कोरोनाकाल में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोग संक्रमित मिले हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:41 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना बेकाबू, आज 1925 लोग मिले संक्रमित; साल की सर्वाधिक 13 मौत
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना के 1925 मामले आए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना के 1925 मामले आए हैं। 19 सितंबर 2020 के बाद यह दूसरी दफा है जबकि पूरे कोरोनाकाल में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोग संक्रमित मिले हैं। तब एक दिन में 2078 मामले आए थे। प्रदेश में लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा मामले आए हैं। इधर, मंगलवार को 13 मरीजों की मौत भी हुई है। यह इस साल मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 18 दिसंबर को एक दिन में कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले एक सप्ताह में इस बीमारी के कारण 51 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

 स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 46 हजार 126 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 44201 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। यहां पर 775 और लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां 594 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 217 व ऊधमसिंहनगर में 172 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 13-13,  रुद्रप्रयाग में 12, चमोली में आठ व उत्तरकाशी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, विभिन्न जिलों में 405 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

 कुल मिलाकर कोरोना के लिहाज से राज्य में हालात बदतर होते जा रहे हैं। जितनी अधिक संख्या में सैंपल जांच को लैब भेजे जा रहे हैं, उतने ही अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है। बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के एक लाख 12 हजार 71 मामले आए हैं। जिनमें 98897 स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 9353 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2041 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1780 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में दूसरे दिन 1333 कोरोना संक्रमित, आठ की मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी