Uttarakhand Coronavirus Update: आठ दिन बाद संक्रमण दर बीस फीसद से नीचे, 5775 नए मामले आए सामने

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के साथ ही चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 5775 नए मामले सामने आए हैं जबकि 116 की मौत हुई है। वहीं 4483 ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 277585 हो गई है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:55 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: आठ दिन बाद संक्रमण दर बीस फीसद से नीचे, 5775 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में 5775 नए मामले, 116 की मौत।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े अब कुछ सुकून दे रहे हैं। राज्य में आठ दिन बाद संक्रमण दर बीस फीसद से नीचे आई है। शुक्रवार को सैंपल पॉजिटिविटी दर 19.8 फीसद रही है। यही नहीं संख्यात्मक लिहाज से भी तीन दिन बाद फिर मामलों में गिरावट दिखी है। राज्य में 5775 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले दस मई को 5541 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह अलग बात है कि तब संक्रमण दर 20.9 फीसद रही थी। 

राजधानी दून से भी कुछ राहत के संकेत मिल रहे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या कई दिन बाद गिरावट दिखी है। जिले में 1583 मामले आए हैं। यही नहीं संक्रमण दर भी घटकर 16.92 फीसद पर आ गई है। पहाड़ी जिले जरूर चिंता का कारण बने हुए हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिथौरागढ़ में पॉजिटिविटी दर करीब 52 फीसद रही है। एक दिन पहले पौड़ी गढ़वाल में संक्रमण दर 64 फीसद रही थी। 

जांच का ग्राफ गिरा कोरोना संक्रमण के बीच जांच में भी कुछ कमी दिख रही है। शुक्रवार को राज्य में कुल 25,291 के ही सैंपल लिए गए। जबकि निजी व सरकारी लैब में 29094 सैंपल की जांच की गई। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत व बागेश्वर में एक हजार से कम लोगों की जांच हुई है। 

हरिद्वार में 65 मौत बाद में दर्ज

राज्य में कोरोना से 116 और मौत हुई हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें बाबा बर्फानी अस्पताल हरिद्वार की 65 मौत भी शामिल हैं, जिन्हें देर से दर्ज किया गया है। ये मौत 26 अप्रैल से 12 मई के बीच हुई हैं। इसके अलावा हरिद्वार में एक मौत और हुई है। बागेश्वर में 3, देहरादून में 45, नैनीताल में 36, पौड़ी गढ़वाल में 8, उत्तरकाशी में 4 व ऊधमसिंहनगर में 18 मौत हुई हैं। 

ये रही स्थिति 

जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर 

अल्मोड़ा: 1285, 267, 20.77

बागेश्वर: 334, 38, 11.37 

चमोली: 1033, 201, 19.45 

चंपावत: 672, 115, 17.11

देहरादून: 9354, 1583,16.92 

हरिद्वार: 5044, 844, 16.73

नैनीताल: 1618, 531, 32.81 

पौड़ी गढ़वाल: 1192, 359, 30.11

पिथौरागढ़: 434, 225, 51.84

रुद्रप्रयाग: 1061, 285, 26.86

टिहरी गढ़वाल: 1531, 349, 22.79 

ऊधमसिंहनगर: 3540, 692,19.54 

उत्तरकाशी: 1996, 286,14.32

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 771 सक्रिय मामले, देश में सातवें स्थान पर राज्य

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी