Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 24 हजार से अधिक सैंपल की जांच, 51 पाजिटिव

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अब लगातार कम होती जा रही है। रविवार को राज्य के निजी व सरकारी लैब से 23 हजार 943 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 51 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सैंपल पाजिटिविटी रेट 0.21 फीसद रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:12 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 24 हजार से अधिक सैंपल की जांच, 51 पाजिटिव
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अब लगातार कम होती जा रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अब लगातार कम होती जा रही है। रविवार को राज्य के निजी व सरकारी लैब से 23 हजार, 943 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 51 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सैंपल पाजिटिविटी रेट 0.21 फीसद रहा है। राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं विभिन्न जिलों में 24 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून व पिथौैरागढ़ में सबसे ज्यादा नौ-नौ लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में सात, रुद्रप्रयाग में चार, हरिद्वार में तीन और पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में दो-दो मामले आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली व चंपावत में एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख, 41 हजार, 724 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख, 27 हजार, 716 (95.90 फीसद) स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 637 सक्रिय मामले हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 7359 मरीजों की मौत भी हुई है।

संक्रमण व मृत्यु दर में गिरावट

कोरोनाकाल के 71वें सप्ताह राज्य में संक्रमण व मौत की दर में कमी दर्ज की गई है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते सप्ताह राज्य में संक्रमण की दर महज 0.15 प्रतिशत रही है। इस पूरे सप्ताह राज्य में 240 नए मरीज मिले हैं। जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई। वहीं 280 मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें-Sawan Kanwar Yatra 2021: कांवड़ यात्रियों के लिए बार्डर सील, पुलिस बल तैनात; बिना नेगेटिव रिपोर्ट के भी पहुंच रहे

फंगस के दो मामले, दो की मौत

राज्य में फंगस के मामलों में निरंतरता बनी हुई है। फंगस के दो नए मामले आए हैं। जबकि दो मरीजों की मौत भी हुई है। राहत इस बात की है कि छह मरीज ठीक भी हो गए हैं। अब तक राज्य में फंगस के 551 मामले आए हैं। जिनमें 123 की मौत हुई है। वहीं 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 56 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छह दिन बाद भी दीपक रावत ने नहीं संभाला एमडी पदभार, बदली जा सकती है तैनाती

chat bot
आपका साथी