Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 4339 नए मामले, 30 हजार के करीब एक्टिव केस

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 4339 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1179 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वर्तमान में 29949 मामले एक्टिव हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:42 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 4339 नए मामले, 30 हजार के करीब एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना के 4339 नए मामले। प्रतीकात्मक फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा फिर चार हजार की संख्या पार कर गया। राज्य में कोरोना के 4339 नए मामले आए हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल माह में अब तक 41 हजार 938 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह अब तक आए कुल मामलों का करीब 29 फीसद है। बढ़ते मामलों के कारण सक्रिय मामले भी अब तीस हजार के करीब पहुंच गए हैं। चिंता इस बात की है कि न केवल मैदान बल्कि पहाड़ में भी अब संक्रमण दर में लगातार उछाल आ रहा है। जबकि जांच तुलनात्मक रूप से काफी कम हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 36069 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 31730 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 12 फीसद रहा है। देहरादून में सबसे अधिक 1605 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि संक्रमण दर 21 फीसद के करीब रही है। हरिद्वार में भी मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 1115 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह पहली बार है जब हरिद्वार में एक दिन में हजार से ज्यादा मामले आए हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184, अल्मोड़ा में 131, टिहरी गढ़वाल में 78, पिथौरागढ़ में 40, उत्तरकाशी में 38, रूद्रप्रयाग में 35 व बागेश्वर में 34 मरीज मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 1179 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में कोरोना के एक लाख 42 हजार 349 मामले आए हैं, जिनमें एक लाख सात हजार 450 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त कोरोना के 29949 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2929 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

पहाड़ी जिलों में भी तेज हुई रफ्तार

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक चार मैदानी जिले ही सर्वाधिक प्रभावित थे। पर अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना का प्रसार तेज होता जा रहा है। स्थिति ये है कि चंपावत में शुक्रवार को संक्रमण दर 62 फीसद रही है। यहां 187 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि 114 की नेगेटिव आई है। वहीं, टिहरी में संक्रमण दर 37 फीसद व पौड़ी में 30 फीसद रही है। इसी तरह चमोली व अल्मोड़ा में यह क्रमश: 24 व 17 फीसद है। अब जबकि प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला तेज हुआ है, पहाड़ में स्थिति गंभीर होने लगी है।

जांच की सुस्ती ने बढ़ाई चिंता

संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच भी कुछ जिलों में बहुत कम जांच की जा रही है। इनमें एक बड़ी चिंता नैनीताल जनपद को लेकर है। ताज्जुब ये कि शुक्रवार को यहां मात्र 764 ही सैंपल की रिपोर्ट आई है। इसी तरह ऊधमसिंहनगर में भी केवल 1291 सैंपल की जांच की गई है।

लगातार गिर रही रिकवरी दर

प्रदेश में रिकवरी दर में भी लगातार गिरावट आ रही है। यह मार्च अंत तक 94.94 फीसद थी, जो अब घटकर 75.48 फीसद रह गई है। यानी रिकवरी दर में 19.46 फीसद की गिरावट आई है। इसका कारण ये है कि पिछले 24 दिन से संक्रमितों का आंकड़ा स्वस्थ होने वालों से कई ज्यादा रहा है।

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा, जरूरतमंदों को अब तक नहीं पहुंचा पाए होम आइसोलेशन किट; जानें- वजह

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी