Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 41 नए मामले, 64 मरीज हुए स्वस्थ

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में एक तरह की निरंतरता बनी हुई है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 41 नए मामले मिले हैं। जबकि 64 मरीज ठीक भी हुए। राहत की बात ये है कि कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:34 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 41 नए मामले, 64 मरीज हुए स्वस्थ
शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 41 नए मामले मिले हैं। जबकि 64 मरीज ठीक भी हुए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना के 41 नए मामले आए हैं। वहीं 64 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते दिनों की तरह शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक राज्य में कोरोना के 342023 मामले आए हैं। इनमें से 327979 (95.89 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त यहां पर कोरोना के 645 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित 7362 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 26 हजार, 449 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 26408 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 11 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में सात, अल्मोड़ा, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में पांच-पांच, हरिद्वार में चार, पिथौरागढ़ में दो, बागेश्वर व पौड़ी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। चार जिलों चमोली, चंपावत, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।

फंगस का नया मामला नहीं

फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के लिहाज से भी राहत रही। क्योंकि प्रदेश में इस बीमारी का कोई नया मामला मिला है। वहीं पांच मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक फंगस के 555 मामले मिल चुके हैं। इनमें 124 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 221 ठीक हुए हैं।

-----------------

दून अस्पताल को मिली नई एंबुलेंस

राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजानदास ने अपनी विधायक निधि से दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) को एंबुलेंस दी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक खजानदास, महापौर सुनील उनियाल गामा आदि ने इस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी, बुधवार को 60 व्यक्तियों में हुई संक्रमण की पुष्टि 

chat bot
आपका साथी