Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 3998 मामले, दून में सबसे ज्‍यादा 1564

Uttarakhand Coronavirus update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में कोरोना के 3998 नए मामले आए हैैं। जबकि सैैंपल पॉजिटिविटी रेट 10.96 फीसद रही है। स्थिति इसलिए भी ङ्क्षचताजनक है

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:01 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 3998 मामले, दून में सबसे ज्‍यादा 1564
उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में कोरोना के 3998 नए मामले आए हैैं। जबकि सैैंपल पॉजिटिविटी रेट 10.96 फीसद रही है। स्थिति इसलिए भी ङ्क्षचताजनक है, क्योंकि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को भी 19 मरीजों की मौत हुई। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 36446 सैैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 32448 सैैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जनपद में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। यहां 1564 और लोग संक्रमित मिले हैैं। जबकि संक्रमण दर बीस फीसद रही है। इसी तरह तीन अन्य मैदानी जिलों की भी स्थिति बिगड़ती जा रही है। हरिद्वार में 666, ऊधमङ्क्षसह नगर में 523 व नैनीताल में 434 नए मामले आए हैैं। पहाड़ी जिलों की बात करें तो इनमें पौड़ी, टिहरी व अल्मोड़ा में स्थिति खराब है। पौड़ी में 229, टिहरी में 139 व अल्मोड़ा में 112 लोग संक्रमित मिले हैैं। इधर, राज्य के विभिन्न जिलों में 1744 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं। 

अभी तक प्रदेश में एक लाख, 38 हजार, दस लोग संक्रमित हुए हैैं। जिनमें एक लाख, छह हजार, 271 स्वस्थ हो गए हैैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 26980 मामले हैैं। जबकि 2787 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1972 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें- मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी के एक घर में मिले 12 कोरोना संक्रमित

34,020 व्यक्तियों को लगा टीका 

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच इससे बचाव के लिए सुरक्षा चक्र भी लगातार मजबूत हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 658 केंद्रों पर 34 हजार, 20 व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई। इनमें सबसे अधिक 32 हजार, 542 लोग 45 साल से अधिक उम्र के रहे। वहीं, 732 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 746 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगाया गया। इस तरह राज्य में अब तक दो लाख, 97 हजार, 181 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 14 लाख, 42 हजार, 26 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। 

यह भी पढ़ें- रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी, शिकायतों पर प्रशासन की टीम ने मेडिकल पर मारा छापा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी