Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 27 दिन में सबसे कम मामले

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की जंग में उत्तराखंड के लिए अब उम्मीद की किरण दिख रही है। राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच हजार से कम मामले आए हैं। प्रदेश में 3719 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:28 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 27 दिन में सबसे कम मामले
उत्तराखंड में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 27 दिन में सबसे कम मामले।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की जंग में उत्तराखंड के लिए अब उम्मीद की किरण दिख रही है। राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच हजार से कम मामले आए हैं। प्रदेश में 3719 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह 27 दिन में संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। इसके पहले 20 अप्रैल को 3012 लोग संक्रमित मिले थे। यही नहीं मरीजों की घटती संख्या के साथ संक्रमण दर भी अब सुकून दे रही है। सोमवार को यह 12.5 फीसदी रही है। एक अच्छी बात ये भी है कि रिकवरी की रफ्तार भी अब बढ़ने लगी है। राज्य में 3647 व्यक्तियों ने और कोरोना से जंग जीत ली है। रिकवरी दर भी अब 70 फीसदी के करीब (69.48) पहुंच गई है। बता दें कि अब तक राज्य में दो लाख 91 हजार पांच लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें दो लाख दो हजार 177 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 78608 है।

पहाड़ी जिले बढ़ा रहे चिंता प्रदेश के चार मैदानी जिलों में अब स्थिति काफी हद तक सुधर रही है। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि तीन मैदानी जिलों में संक्रमण दर दस फीसदी से कम रही है। बस एक ऊधमसिंहनगर में संक्रमण दर ज्यादा है। मैदान में सुकून है, पर पहाड़ी जिले अब चुनौती बढ़ा रहे हैं। सोमवार को टिहरी, रुद्रप्रयाग व चमोली में संक्रमण दर 30 फीसदी से ऊपर रही है। वहीं, छह अन्य पहाड़ी जिलों में भी संक्रमण दर दस फीसदी से ज्यादा है। पहाड़ में बढ़ता संक्रमण बड़ी चुनौतियां है, क्योंकि वहां मैदान की तरह स्वास्थ्य सेवाएं उतनी सुदृढ़ नहीं हैं। 

223 मरीजों की मौत 

प्रदेश में अस्पताल मौत की जानकारी देने में भी सुस्ती बरत रहे हैं। कई दिन की जानकारी एक साथ पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। आंकड़ों का यह बैकलॉग मुश्किल खड़ी कर रहा है। सोमवार को प्रदेश में 223 मौत दर्ज की गई हैं, जिनमें 87 मौत, 28 अप्रैल से अब तक की हैैं। इनमें पंद्रह मरीजों की मौत हरिद्वार स्थित बीएचईएल अस्पताल, सात मौत ऊधमसिंहनगर के नव्य अस्पताल व 65 मौत जिला अस्पताल रुद्रपुर में हुई हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी अब पांच हजार के पार (5034) पहुंच गया है। राज्य में मृत्यु दर भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.1 फीसदी है, जबकि राज्य में यह 1.73 फीसदी है। 

ये रही स्थिति 

जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर 

अल्मोड़ा: 1106, 200, 18.08

बागेश्वर: 460, 46, 10 

चमोली: 1345, 449, 33.38

चंपावत: 1284, 153, 11.91

देहरादून: 7709, 752, 9.75

हरिद्वार: 6806, 464, 6.81

नैनीताल: 1819, 106, 5.82

पौड़ी गढ़वाल: 1110, 205, 18.4 

पिथौरागढ़: 1277, 180, 14.09

रुद्रप्रयाग: 667, 226, 33.88

टिहरी गढ़वाल: 837, 299, 35.72

ऊधमसिंहनगर: 3407, 410, 12.03

उत्तरकाशी: 1836, 229, 12.47

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Black Fungus Cases: एम्स में ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 22, अब तक एक की मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी